[ad_1]
एक पेट्रोल पंप पर अरोपी कैमरे में कैद हुए है। पीड़ित की तरफ से इनकी फोटो भी कुराली पुलिस को सौंपी गई है।
चंडीगढ़–रोपड़ हाईवे पर कुराली बाइपास पर एक ट्रक ड्राइवर का अपहरण कर लूट की वारदात का मामला सामने आया है। आरोपियों में एक लड़की समेत चार लोग शामिल थे। आरोपी लड़की ने पहले खुद के और फिर पीड़ित के कपड़े फाड़े। फिर उसके साथियों ने तस्वीरें खींचीं। इसके ब
.
पीड़ित हिमाचल प्रदेश के जुरनस अली ने उनके चंगुल से बचने के बाद पुलिस को शिकायत दी। आरोपियों ने पहलेउसकी जेब से 15 हजार और उसका एटीएम कार्ड छीन लिए गए। पुलिस अब आरोपियों की सीसीटीवी के आधार पर पड़ताल कर रही है
आरोपियों ने पीडि़त चालक को धमकी दी गई कि वह अपने एटीएम का पासवर्ड आदि सौंपे, वरना झूठे रेप के केस में फंसा देंगे। इसके बाद करीब आठ से दस हजार रुपए निकालवा लिए। आरोपियों ने अपनी कार में उसके एटीएम कार्ड से तेल डलवाया। आरोपी अस्सी हजार रुपए खाते से निकालकर हरियाणा नंबर की कार में फरार हो गए।
अब सारे मामले को 4 पॉइंटों में जानें –
सुबह ढाबे से चाय पीते उठाया पीड़ित ने बताया कि यह मामला 9 दिसंबर सुबह का है। जुरनस अली ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अपनी टाटा 710 गाड़ी (HP19-E-8953) से जा रहे थे। तड़के करीब 1:30 बजे वह कुराली बाइपास पर चाय पीने के लिए रुके थे।
इसी दौरान HR-68C-7976 नंबर की एक वैगनआर कार में सवार चार लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने जुरनस अली को जबरन पकड़कर उसकी ही गाड़ी में धकेल दिया।
महिला ने खुद के और उसके कपड़े फाड़े इसके बाद आरोपियों ने उसका मोबाइल छीन लिया और उसके साथ मारपीट की। आरोपियों में शामिल महिला ने उसे धमकाया। फिर उसने अपने और उसके कपड़े फाड़कर जबरन तस्वीरें खींचीं और धमकी दी कि अगर उसने सहयोग नहीं किया तो उसे झूठे मामले में फंसा दिया जाएगा और तस्वीरें वायरल कर दी जाएंगी। इसके बाद उससे मारपीट कर पासवर्ड ले लिया गया।
खरड़ और मोहाली एरिया में पैसे निकलवाए इसके बाद आरोपियों ने पहले उसे खरड़ के पेट्रोल पंप ले जाया। लेकिन वहां पर लगा एटीएम नहीं चला। इसके बाद जीओ पेट्रोल पंप और सोहाना स्थित होमलैंड के पीछे इंडियन ऑयल पंप पर ले गए। इन जगहों पर एटीएम से कई बार पैसे निकालवाए गए, जिसकी कुल राशि 78,900 रुपए थी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी उसे उसकी गाड़ी के पास कुराली बाइपास पर छोड़कर फरार हो गए।
वाहन व अन्य सारी जानकारी पुलिस को सौंपी पीड़ित ने पुलिस को एटीएम ट्रांजैक्शन के समय, पेट्रोल पंपों के स्थान और आरोपियों के वाहन नंबरों की विस्तृत जानकारी दी है। पुलिस ने बताया कि पेट्रोल पंपों के सीसीटीवी फुटेज और वाहन नंबरों के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है। कुराली थाने के एसएचओ सिमरन सिंह ने कहा कि मामला ध्यान में है। पुलिस की टीमें जांच जुटी है। जल्दी ही मामला हल कर लिया जाएगा।
[ad_2]
लड़की ने हिमाचल के ड्राइवर को किडनैप कर लूटा: पीड़ित के कपडे़ फाड़े, रेप में फंसाने धमकी देकर एटीएम से निकलवाए रुपए – Mohali News
