in

लड़की के प्यार में पाकिस्तान पहुंचा अलीगढ़ का युवक: बिना वीजा की सरहद पार; मां को कॉल कर बोला- मकसद पूरा हुआ – Aligarh News Today World News

लड़की के प्यार में पाकिस्तान पहुंचा अलीगढ़ का युवक:  बिना वीजा की सरहद पार; मां को कॉल कर बोला- मकसद पूरा हुआ – Aligarh News Today World News

[ad_1]

अलीगढ़ का युवक बादल बाबू प्रेमिका से मिलने के लिए बिना वीजा सरहद पार कर पाकिस्तान पहुंच गया। वहां से अपनी मां को वीडियो कॉल कर कहा- जिसके लिए घर से निकला था, वो मकसद पूरा हुआ।

.

बादल की सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की एक लड़की से दोस्ती हुई थी। प्यार परवान चढ़ा तो वह घरवालों को बिना बताए वह पाकिस्तान पहुंच गया। वहां उसे पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की पुलिस ने अवैध रूप से बॉर्डर क्रॉस करने के जुर्म में अरेस्ट कर लिया। अब बादल पाकिस्तान की जेल में बंद है।

बादल दिल्ली में रहकर सिलाई का काम करता था। घर वालों को पता ही नहीं था कि वह पाकिस्तान में है। माता-पिता ने बताया, हमें सोशल मीडिया से पता चला कि बेटा पाकिस्तान की जेल में बंद है। हमें इस बात पर यकीन नहीं हुआ। हमें लगा कि वह दिल्ली में है। यह सूचना मिलने के बाद झटका लगा।

घर वालों ने अब भारत सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की है कि वे हस्तक्षेप करें। बादल की रिहाई के लिए पाकिस्तान सरकार से बातचीत करें।

ये बादल बाबू की तस्वीर है, जो सरहद पार करके पाकिस्तान पहुंच गया।

27 दिसंबर को पाकिस्तानी पुलिस ने पकड़ा था बादल बाबू अलीगढ़ में बरला थाना क्षेत्र के खिटकारी गांव का रहने वाला है। कुछ महीने पहले फेसबुक पर उसकी पाकिस्तान में रहने वाली एक युवती से बातचीत शुरू हुई। धीरे-धीरे बातचीत बढ़ती गई और दोनों में नंबर एक्सचेंज हुए। फिर बातचीत प्यार में बदल गई।

कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा पाकिस्तान के मंडी बहाउद्दीन में 27 दिसंबर को बादल को गिरफ्तार किया गया। बादल ने बिना किसी वैध दस्तावेज या वीजा के सरहद पार किया था। उसके खिलाफ पाकिस्तान विदेशी अधिनियम, 1946 की धारा 13 और 14 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। कोर्ट ने बादल को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। उसे 10 जनवरी, 2025 को फिर कोर्ट में पेश किया जाएगा।

ये बादल के पिता कृपाल और मां गायत्री देवी हैं, जिन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी से हस्तक्षेप करने की अपील की है।

ये बादल के पिता कृपाल और मां गायत्री देवी हैं, जिन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी से हस्तक्षेप करने की अपील की है।

दिवाली से पहले की थी कॉल मां गायत्री देवी ने बताया, दिवाली से पहले बादल ने कॉल की थी। उसने बताया था कि जिसकी तलाश में घर से निकला था, वो मुझे मिल गई है। मैं अपने दोस्त के फोन से कॉल कर रहा हूं। इस कॉल के बाद मां को लगा कि उसका बेटा दिल्ली में है और उसकी नौकरी लग गई है।

मां ने कहा, हम चाहते हैं कि बेटे को वापस भारत लाया जाए। हमें नहीं पता कि उसे कैसे वापस लाया जाएगा। हम प्रधानमंत्री से मदद की गुहार लगा रहे हैं। वह एक सीधा-सादा लड़का है। उसने पहले कभी ऐसा कुछ नहीं किया था।

पिता कृपाल सिंह ने बताया कि बादल ने पासपोर्ट भी बनवाया था। मुझे ऐसा लगता है कि वह अपने किसी दोस्त के साथ पाकिस्तान गया है। वह कौन है? ये मुझे नहीं पता है।

बादल की मां गायत्री देवी ने कहा कि मोदी सर मेरे बेटे को भारत बुलवा दीजिए।

बादल की मां गायत्री देवी ने कहा कि मोदी सर मेरे बेटे को भारत बुलवा दीजिए।

पाकिस्तान में हो रही जांच बादल बाबू की गिरफ्तारी के बाद उसने पाकिस्तानी पुलिस को बताया है कि वह युवती के प्रेम में पाकिस्तान आया है। लेकिन, पुलिस इस मामले को संदिग्ध मानते हुए जांच कर रही है। पाकिस्तान की पुलिस यह जांच कर रही है कि वास्तव में यह युवक किसी लड़की के चक्कर में यहां आया है या फिर उसके पाकिस्तान आने के पीछे कोई अन्य कारण है?

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अमृत जैन ने बताया, परिवार ने मामले को लेकर ज्ञापन दिया है। इस मामले को विदेश मंत्रालय के पास भेजेंगे। बादल से संपर्क करने की भी कोशिश करेंगे। बादल की पाकिस्तान की हिरासत से रिहाई कराना हमारी प्राथमिकता है।

———————————-

ये खबर भी पढ़ें…

भाजपा विधायक पर फायरिंग, बाल-बाल बचे:पत्नी संग वॉक पर निकले थे; लखीमपुर में घर से 100 मीटर दूर वारदात

लखीमपुर खीरी में भाजपा विधायक सौरभ सिंह ‘सोनू’ पर फायरिंग हुई है। वह बाल-बाल बच गए। वारदात उस वक्त हुई, जब बुधवार रात विधायक पत्नी के साथ वॉक पर निकले थे। घटना के बाद आरोपी फायरिंग करते हुए फरार हो गए।। पढ़ें पूरी खबर…

[ad_2]
लड़की के प्यार में पाकिस्तान पहुंचा अलीगढ़ का युवक: बिना वीजा की सरहद पार; मां को कॉल कर बोला- मकसद पूरा हुआ – Aligarh News

हाइट की वजह से ‘मैंने प्यार किया’ से आउट हुईं एक्ट्रेस, भाग्यश्री की चमक उठी किस्मत, ताउम्र करती रहीं साइड रोल Latest Entertainment News

हाइट की वजह से ‘मैंने प्यार किया’ से आउट हुईं एक्ट्रेस, भाग्यश्री की चमक उठी किस्मत, ताउम्र करती रहीं साइड रोल Latest Entertainment News

पाकिस्तानी सेना ने 9 मई हिंसा मामले में लिया बड़ा फैसला – India TV Hindi Today World News

पाकिस्तानी सेना ने 9 मई हिंसा मामले में लिया बड़ा फैसला – India TV Hindi Today World News