[ad_1]
मृतक के परिवार वालों ने हत्या करने के आरोपियों की वीडियो जारी की है। इनसेट में मृतक जिम ट्रेनर की फाइल फोटो।
हरियाणा के रोहतक के रहने वाले बॉडी बिल्डर को भिवानी में आयोजित शादी समारोह में पीट-पीटकर घायल कर दिया। गंभीर हालत में उसे रोहतक पीजीआई लाया गया था।
.
जहां इलाज के दौरान शनिवार को उसकी मौत हो गई। मौत की सूचना मिलने पर भिवानी पुलिस यहां पहुंची। जिसके बाद परिजनों के बयानों के आधार पर शव का पोस्टमॉर्टम करवाया गया।
इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। परिजनों ने पुलिस को बताया कि शादी समारोह में कुछ युवक लड़कियों से छेड़छाड़ कर रहे थे। इसी का बॉडी बिल्डर युवक ने विरोध किया था।
विरोध करने पर आरोपियों ने मौका पाकर वारदात को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए। पुलिस मामले की आगामी कार्रवाई में जुटी हुई है।
पीजीआई के ट्रोमा सेंटर से डेड बॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए लेकर जाते परिजन।
सिलसिलेवार ढंग से पढ़िए, क्या है पूरा मामला…
- लड़की की शादी में शगुन डालने गया था: मृतक की पहचान गांव हुंमायुपूर निवासी बॉडी बिल्डर रोहित धनखड़(26) के रूप में हुई है। वह गांव बौंदकलां निवासी दोस्त जतिन के साथ उसकी बहन की ननद की शादी में शगुन डालने भिवानी गया था। शादी समारोह के दौरान तिगड़ाना से बारात आई, जिसमें कुछ युवक लड़कियों के साथ छेड़छाड़ कर रहे थे।
- आरोपी पहले तो चले गए, फिर रोका रास्ता: रोहित ने उन्हें लड़कियों के साथ छेड़छाड़ करते देख लिया और युवकों को इस मामले में टोका तो उनके बीच कहासुनी हो गई। बारात में आए युवक उस समय तो चले गए, लेकिन शादी खत्म होने के बाद जब वह घर जाने के लिए गाड़ी लेकर निकले तो रास्ते में आरोपियों ने उन्हें घेर लिया।
- फाटक बंद होने के कारण रोकी थी गाड़ी: रेलवे फाटक बंद होने के कारण गाड़ी को रोकना पड़ा और करीब 20 आरोपी हाथों में हथियार लेकर पहुंच गए। इसी दौरान रोहित व जतिन गाड़ी से उतरकर भागने लगे तो आरोपियों ने रोहित को पकड़ लिया। गाड़ी से उतरकर जतिन मौके से भाग गया, जबकि रोहित के साथ आरोपियों ने जमकर मारपीट की।
- शरीर का कोई हिस्सा ऐसा नहीं, जहां चोट नहीं: शरीर का कोई ऐसा हिस्सा नहीं था, जहां चोट के निशान नहीं थे। घायल अवस्था में आरोपियों के जाने के बाद रोहित को लेकर जतिन अस्पताल गया, जहां से उसे पीजीआई रेफर किया। रातभर पर हालत नाजुक रही ओर सुबह करीब 10 बजे रोहित ने दम तोड़ दिया।
- पेशे से बॉडी बिल्डर व जिम ट्रेनर था रोहित: रोहित धनखड़ पेशे से बॉडी बिल्डर व जिम ट्रेनर था। सेक्टर 4 में जिमखाना क्लब में लोगों को ट्रेनिंग देता था और अपने घर का गुजारा करता था। रोहित के पिता सत्यवान धनखड़ की 2017 में हार्ट अटैक से मौत हो चुकी है। घर में मां व बहन का इकलौता सहारा था।

मृतक बॉडी बिल्डर रोहित धनखड़ की फाइल फोटो।
आरोपियों को मिलनी चाहिए फांसी की सजा मृतक रोहित के रिश्ते में जीजा रवि खासा ने बताया कि रोहित इंटरनेशनल प्लेयर था। उसने 2018 में 16वीं सीनियर व 11वीं जूनियर कैटेगरी के 107 किलोग्राम से अधिक भारवर्ग, दोनों में गोल्ड मेडल जीता था। तत्कालीन CM मनोहर लाल खट्टर ने 15 अगस्त पर सम्मानित भी किया था। परिवार की मांग है कि हत्या करने वाले लोगों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए। भिवानी में बारात में आए कुछ युवक लड़कियों के साथ छेड़छाड़ कर रहे थे।
उसी दौरान रोहित के साथ हल्की हाथापाई हो गई। लेकिन शादी के बाद जब रोहित व उसका दोस्त घर के लिए निकला तो रास्ते में आरोपियों ने उन्हें घेर लिया और लाठी डंडों से मारपीट की। रवि ने बताया कि रोहित की हालत काफी नाजुक थी और पूरी रात लोग परेशान रहे। आज दोपहर को डॉक्टरों ने जवाब दे दिया।

पीजीआई में पोस्टमॉर्टम के दौरान रोहित के परिजन।
चाचा बोले- आरोपियों का पुलिस एनकाउंटर करे मृतक रोहित के चाचा सतीश धनखड़ ने बताया कि 2017 में भाई सत्यवान की मौत हो गई। भाभी ने सिलाई करके रोहित की परवरिश की थी। हम यही चाहते है कि रोहित की हत्या करने वाले आरोपियों का एनकाउंटर होना चाहिए।
[ad_2]
लड़कियों से छेड़छाड़ रोकने पर बॉडी बिल्डर की हत्या: रोहतक के इंटरनेशनल खिलाड़ी को भिवानी में पीटा था, लड़की की शादी में शगुन डालने गया – Rohtak News
