in

लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने मधुसूदन दादू: समालखा मीटिंग में CM सैनी, खट्‌टर भी पहुंचे; ओमप्रकाश गुप्ता महामंत्री और महेश गुप्ता कोषाध्यक्ष बने – Samalkha News Chandigarh News Updates

लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने मधुसूदन दादू:  समालखा मीटिंग में CM सैनी, खट्‌टर भी पहुंचे; ओमप्रकाश गुप्ता महामंत्री और महेश गुप्ता कोषाध्यक्ष बने – Samalkha News Chandigarh News Updates

[ad_1]

समालखा में हुई मीटिंग में मधुसूदन को दादू लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई।

हरियाणा के पानीपत में लघु उद्योग भारती की अखिल भारतीय कार्यसमिति और कार्यकारिणी की बैठक 13-15 सितंबर को समालखा में आयोजित हुई। इस बैठक में वर्ष 2025-27 के लिए मधुसूदन दादू (नोएडा) को अखिल भारतीय अध्यक्ष, ओम प्रकाश गुप्ता (दिल्ली) को अखिल भारतीय महामं

.

मधुसूदन दादू इससे पहले उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष और अखिल भारतीय उपाध्यक्ष के पद पर भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। उत्तर प्रदेश से राकेश गर्ग (आगरा) को अखिल भारतीय संयुक्त महामंत्री और दीपक अग्रवाल (आगरा), जो वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष हैं, को अखिल भारतीय सचिव चुना गया है। मधुसूदन दादू ने लघु उद्योंगो को आगे बढ़ाने के लिए प्रयास तेज करने का सकंल्प दोहराया।

समालखा में हुई लघु उद्योग भारती की मीटिंग में शामिल उद्योगपतियों को संबोधित करते हुए सीएम नायब सैनी।

इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश की विभिन्न इकाइयों से 200 से अधिक उद्यमियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और पूर्व मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। सीएम ने हरियाणा में सरकार द्वारा उद्योंगो को बढ़ावा देने के लिए दी जा रही योजनाओं की जानकारी दी।

समालखा में हुई लघु उद्योग भारती की मीटिंग में मंच पर बैठे सीएम नायब सैनी और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल।

समालखा में हुई लघु उद्योग भारती की मीटिंग में मंच पर बैठे सीएम नायब सैनी और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह डॉ. कृष्ण गोपाल ने इस अवसर पर कहा कि सूक्ष्म एवं लघु उद्योग तभी प्रगति कर सकते हैं, जब तक सरकार की योजनाओं का पूरा ज्ञान उद्यमियों तक पहुंचे। उन्होंने योजनाओं की सही जानकारी और उनका लाभ मिलने पर उद्योग वर्ग के सशक्त होने की बात कही।

[ad_2]
लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने मधुसूदन दादू: समालखा मीटिंग में CM सैनी, खट्‌टर भी पहुंचे; ओमप्रकाश गुप्ता महामंत्री और महेश गुप्ता कोषाध्यक्ष बने – Samalkha News

Karthik Ghattamneni interview: We wanted ‘Mirai’ to be visually appealing for all age groups Latest Entertainment News

Karthik Ghattamneni interview: We wanted ‘Mirai’ to be visually appealing for all age groups Latest Entertainment News

चंडीगढ़ हाईकोर्ट बोला सरकार जवानों के पुनर्वास अधिकार सुरक्षित रखे:  कोर्ट बोला:सम्मान सिर्फ बातों में नहीं, व्यावहारिक रूप से हो,अगली सुनवाई 15 अक्तूबर को – Chandigarh News Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ हाईकोर्ट बोला सरकार जवानों के पुनर्वास अधिकार सुरक्षित रखे: कोर्ट बोला:सम्मान सिर्फ बातों में नहीं, व्यावहारिक रूप से हो,अगली सुनवाई 15 अक्तूबर को – Chandigarh News Chandigarh News Updates