in

लगातार तीसरे दिन सस्ता हुआ सोना, चांदी की चमक भी पड़ी फीकी, जानें 26 जुलाई 2025 का ताजा भाव Business News & Hub

लगातार तीसरे दिन सस्ता हुआ सोना, चांदी की चमक भी पड़ी फीकी, जानें 26 जुलाई 2025 का ताजा भाव Business News & Hub

Gold Price Today: अमेरिका के हाल में जापान और फिलिपींस के साथ ट्रेड डील के बीच सोने की कीमतों में पिछले तीन दिनों से लगातार गिरावट देखने को मिली है. चांदी भी एक दिन स्थिर रहने के बाद आज इसकी चमक फीकी पड़ी है. सोना और चांदी की कीमत में शनिवार यानी 26 जुलाई 2025 को कमी हुई है. आज 24 कैरेट सोना 1,00,470 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से मिल रहा है, जो एक दिन पहले 1,00,960 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बिक रहा था. शुक्रवार को सोने की कीमत में 1380 रुपये की कमी आई थी, वहीं चांदी भी 1200 रुपये सस्ती हो गई थी. आज 22 कैरेट सोना 92,090 रुपये प्रति 10 ग्राम जबकि 18 कैरेट सोना 75,350 रुपये की दर से बिक रहा है. 

आपके शहरों का ताजा भाव

आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट सोना 1,00,620 रुपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा है, जबकि 22 कैरेट सोना 92,240 रुपये और 18 कैरेट सोना 75,470 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है. जबकि आर्थिक राजधानी मुंबई, चेन्नई, कोलकाता और आईटी सिटी बेंगलुरू में 24 कैरेट सोना 1,00,470 रुपये तो वहीं 22 कैरेट सोना इन शहरों में 92,090 रुपये की दर से बिक रहा है. 18 कैरेट सोना मुंबई में 75,350 रुपये, चेन्नई में 75,890 रुपये और कोलकाता-बेंगलुरू में 75,350 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर कारोबार कर रहा है.

कैसे तय होता है रेट?

सोना और चांदी की कीमतों में हाल के दिनों में काफी उतार चढ़ाव देखने को मिला है. रोजाना आधार पर इसके दाम तय किए जाते हैं. इसके लिए कई फैक्टर जिम्मेदार है, जिनमें विनिमय मुद्रा दर, डॉलर की कीमतों में उतार-चढ़ाव, सीमा शुल्क शामिल है. साथ ही, अंतरराष्ट्रीय बाजार में उथल-पुथल का भी असर सोने की कीमतों पर पड़ता है. अगर वैश्विक बाजार में अनिश्चितता की स्थिति बनती है तो निवेशक बाजार से दूरी बनाकर सोने जैसे सुरक्षित निवेश में अपना पैसा लगाना बेहतर समझते है. 

भारत में सोने का सामाजिक-आर्थिक महत्व भी है. यहां पर किसी भी शादी से लेकर पर्व त्योहार में सोने का होना बहुत ही शुभ माना जाता है. इसके अलावा, किसी परिवार के पास सोने का होना उस परिवार की संपन्नता का भी प्रतीक माना जाता है. सोने ने हर दौर में महंगाई की तुलना में बेहतर रिटर्न देने वाला संपत्ति वर्ग होने को सिद्ध किया है. यही वजह है कि हमेशा इसकी मांग बनी रही है.

ये भी पढ़ें: आठवें वेतन आयोग का इंतजार कर रहे कर्मचारियों को लग सकता है झटका! जानें क्या है पूरा मामला


Source: https://www.abplive.com/business/gold-price-today-on-26-july-2025-know-latest-yellow-prices-of-your-cities-2985596

पंजाब की SSF के लिए 144 हाइलक्स खरीद पर सियासत:  दिल्ली के मंत्री सिरसा बोले- बिना छूट हुआ करोड़ों का घोटाला, CBI जांच होनी चाहिए – Jalandhar News Chandigarh News Updates

पंजाब की SSF के लिए 144 हाइलक्स खरीद पर सियासत: दिल्ली के मंत्री सिरसा बोले- बिना छूट हुआ करोड़ों का घोटाला, CBI जांच होनी चाहिए – Jalandhar News Chandigarh News Updates

WI vs AUS third T20I: Tim David scores fastest T20 century for Australia in series-clinching win Today Sports News

WI vs AUS third T20I: Tim David scores fastest T20 century for Australia in series-clinching win Today Sports News