in

लगभग 350 रुपये की मासिक फीस के बदले ले पाएंगे गैलेक्सी S25 स्मार्टफोन, यहां शुरू हुई सर्विस Today Tech News

लगभग 350 रुपये की मासिक फीस के बदले ले पाएंगे गैलेक्सी S25 स्मार्टफोन, यहां शुरू हुई सर्विस Today Tech News

[ad_1]

Samsung Galaxy S25 Series: लंबे इंतजार के बाद आज आखिरकार सैमसंग की फ्लैगशिप सीरीज से पर्दा उठ जाएगा. लेटेस्ट फीचर्स से लैस इस लाइनअप के सभी फोन प्रीमियम सेगमेंट में रखे जाएंगे. यानी इन्हें खरीदने के लिए मोटी रकम चुकानी पड़ेगी. अगर कोई यूजर इतने महंगे फोन नहीं खरीद पा रहा है तो भी कंपनी ने उसके लिए एक तरीका निकाला है. सैमसंग मासिक फीस के बदले यह फोन चलाने का मौका दे रही है. आइये इस बारे में विस्तार से जानते हैं.

#

Samsung AI Subscription Club

दक्षिण कोरिया में सैमसंग ने AI सब्सक्रिप्शन क्लब शुरू किया है. इसमें यूजर्स कंपनी के AI पावर्ड होम अप्लायसेंस किराये पर ले सकते हैं. अब इसमें स्मार्टफोन और टैबलेट को शामिल कर लिया गया है. यह सब्सक्रिप्शन सर्विस 24 जनवरी से शुरू होगी. इसमें यूजर को फोन की अपफ्रंट कीमत न चुकाकर महीने के हिसाब से फीस देनी होगी. इसके बदले फोन के साथ-साथ कई अन्य बेनेफिट भी मिलेंगे.

कितनी है फीस?

दक्षिण कोरिया में लोग हर महीने 4.09 अमेरिकी डॉलर (लगभग 350 रुपये) चुकाकर गैलेक्सी S25 स्मार्टफोन को 12 या 24 महीने के लिए यूज कर सकते हैं. यानी लगभग 4,200 रुपये में वो सालभर के लिए इसका आनंद उठा पाएंगे. इस सर्विस की सभी शर्तों की जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है. अगर कोई यूजर एक साल यूज करने के बाद गैलेक्सी S25 को वापस लौटाता है तो उसे इसकी कीमत का 50 प्रतिशत क्रेडिट दिया जाएगा. यानी अगले S-series के फोन पर उसे उतनी ही रकम की छूट मिल जाएगी.

#

सैमसंग केयर प्लस का भी मिलेगा फायदा

सब्सक्रिप्शन के दौरान यूजर्स को फोन डैमेज होने की भी चिंता नहीं रहेगी. दरअसल, इस प्लान में सैमसंग केयर प्लस का स्मार्टफोन डैमेज प्लस प्रोटेक्शन फ्री मिल रहा है. इसमें यूजर बिना कोई अतिरिक्त फीस दिए फोन को हुए नुकसान को ठीक करवा सकेंगे.

ये भी पढ़ें-

क्या iPhone 16 Pro Max से बेहतर होगा Samsung S25 Ultra का कैमरा? लॉन्च से पहले हुआ बड़ा खुलासा

[ad_2]
लगभग 350 रुपये की मासिक फीस के बदले ले पाएंगे गैलेक्सी S25 स्मार्टफोन, यहां शुरू हुई सर्विस

अक्षय कुमार की ‘स्काई फोर्स’ का भी होगा बुरा हाल? एडवांस बुकिंग में बिके बस इतने टिकट Latest Entertainment News

अक्षय कुमार की ‘स्काई फोर्स’ का भी होगा बुरा हाल? एडवांस बुकिंग में बिके बस इतने टिकट Latest Entertainment News

Syria’s southern rebels loom large as the country’s new rulers try to form National Army Today World News

Syria’s southern rebels loom large as the country’s new rulers try to form National Army Today World News