in

लखनऊ में नेपाल की मेनका बोलीं- I Love You कोहली: देश पहले; मैच बाद में, RCB के फैंस बोले- भगवान सपोर्ट नहीं कर रहे – Lucknow News Today Sports News

लखनऊ में नेपाल की मेनका बोलीं- I Love You कोहली:  देश पहले; मैच बाद में, RCB के फैंस बोले- भगवान सपोर्ट नहीं कर रहे – Lucknow News Today Sports News

[ad_1]

पाकिस्तान से बढ़ते तनाव के बीच IPL के मैच पोस्टपोन कर दिए गए। इसमें 9 मई को लखनऊ में होने वाला 59वां मैच भी नहीं हो सका। यह मैच LSG और RCB के बीच होना था। इसे देखने मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, बिहार आदि राज्यों सहित पड़ोसी देश नेपाल से भी फैं

.

फैंस के लखनऊ पहुंचते तक में BCCI ने IPL को एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया। इस फैसले से दोनों टीमों के फैंस में भारी नाराजगी देखी गई। सैकड़ों किलोमीटर यात्रा करके मैच देखने पहुंचे फैंस ने अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दीं। गुस्से में पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे तक लगाए।

RCB के एक फैन ने कहा- भगवान भी हमें सपोर्ट नहीं कर रहे हैं। टीम को इस बार फाइनल जीतने की उम्मीद थी। वहीं नेपाल से आई फैन मेनका ने कहा- I Love You कोहली। कुछ फैंस ने कहा- मैच नहीं होगा तो क्या हुआ? देश पहले है। मैच बाद में भी देख लिया जाएगा।

पहले तस्वीरों में फैंस का जोश देखिए…

ये मेनका हैं। नेपाल से लखनऊ पहुंचीं। इन्होंने कहा कि वह कोहली से प्यार करती हैं।

RCB के फैंस दूसरे राज्यों से भी लखनऊ पहुंचे। यहां उन्होंने देश और RCB के लिए नारे लगाए।

RCB के फैंस दूसरे राज्यों से भी लखनऊ पहुंचे। यहां उन्होंने देश और RCB के लिए नारे लगाए।

फैंस ने मैच न होने के कारण पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए।

फैंस ने मैच न होने के कारण पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए।

एक फैन ने कहा- पाकिस्तान मुर्दाबाद। पहले देश, उसके बाद हम।

एक फैन ने कहा- पाकिस्तान मुर्दाबाद। पहले देश, उसके बाद हम।

अब सुनिए दूर-दूर से आए फैंस ने क्या कहा…

फैंस बोले- देश पहले मैच बाद में देख लेंगे

लखनऊ में नेपाल, बेंगलुरु, पटना, आंध्र प्रदेश, दिल्ली, ग्वालियर सहित कई राज्यों से फैंस मैच देखने के लिए पहुंचे, लेकिन मैच रद्द होने से उनकी उम्मीदों पर पानी फिर गया। कन्नौज से RCB को सपोर्ट करने आए ऋषभ ने कहा- कल से यहां हूं, RCB के लिए जोश था। मैच नहीं हुआ, बहुत बुरा लग रहा है। लेकिन देश पहले है, फिर हम।

काठमांडू से आए LSG के फैन तारा ने कहा- देश की सुरक्षा से बड़ा कोई मुद्दा नहीं। अब हम लखनऊ घूमेंगे। आंध्र प्रदेश से आए गोपी कुमार ने कहा- RCB इस साल कप जीतेगी, लेकिन लगता है कि भगवान भी हमारी टीम को सपोर्ट नहीं कर रहे हैं।

बचपन से कोहली की फैन, उन्हें ही देखने आई

नेपाल से 6 दोस्तों के साथ आईं मेनका ने कहा- बचपन से कोहली की फैन हूं। उन्हें ही देखने आई थी। मैच रद्द होना गलत है। मैं बहुत दुखी हूं। I love You विराट कोहली। नेपाल से आई पुष्पा ने कहा- RCB को चीयर करने आई थी। यह उम्मीद से परे है। मैच तो होना ही चाहिए था। नेपाल से आए प्रतीक ने अपने पोस्टर पर लिखा था- ‘My blood group is RCB positive’। उन्होंने कहा- हम शांति प्रिय देश हैं। भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव नहीं होना चाहिए। सभी को मिलकर रहना चाहिए।

पहली बार स्टेडियम पहुंचे फैंस का टूटा दिल

पहली बार IPL मैच देखने आए कमल बराल ने मायूसी जताते हुए कहा- 18 साल में RCB ने कोई कप नहीं जीता, और अब मेरा मैच देखना भी ब्लॉक हो गया।” सौरभ कोइराला ने भावुक होते हुए कहा, “RCB मेरी टीम नहीं, मेरा इमोशन है। मैच रद्द होना बहुत खराब है, लेकिन अगर मौका मिला तो हम जरूर जीतेंगे।” प्रकाश बिष्ट ने जोश के साथ कहा, “RCB इस बार कप जरूर जीतेगी, चाहे मैच जब भी हो।”

CSK फैन की अनोखी मांग

CSK के फैन शशांक शेखर सिंह ने मजाकिया अंदाज में कहा, “CSK इस बार नहीं खेल रही, तो IPL ही रद्द कर देना चाहिए।” RCB इस बार अच्छा कर रही थी, लेकिन टूर्नामेंट ही पोस्टपोन हो गया। वहीं, ग्वालियर से आए RCB के सपोर्टर्स अमन तोमर और अंजलि ने कहा, “बहुत बुरा लग रहा है। मायूस होकर लौटना पड़ रहा है।”

फैंस का गुस्सा और देशभक्ति दिखी

मैच रद्द होने की खबर से स्टेडियम के बाहर फैंस का गुस्सा फूट पड़ा। कई फैंस ने भारत-पाकिस्तान तनाव को लेकर ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ के नारे लगाए। हालांकि, कुछ फैंस ने शांति की अपील भी की। नेपाल से आए प्रतीक ने कहा, “हम चाहते हैं कि दुनिया में अमन-चैन बना रहे।”

[ad_2]
लखनऊ में नेपाल की मेनका बोलीं- I Love You कोहली: देश पहले; मैच बाद में, RCB के फैंस बोले- भगवान सपोर्ट नहीं कर रहे – Lucknow News

जम्मू से लेकर पठानकोट और बाड़मेर तक, जानें कहां-कहां देखे गएं पाकिस्तानी ड्रोन्स Politics & News

जम्मू से लेकर पठानकोट और बाड़मेर तक, जानें कहां-कहां देखे गएं पाकिस्तानी ड्रोन्स Politics & News

भारत-पाक तनाव पर आया सिंगापुर का बयान, जानें क्या कहा Today World News

भारत-पाक तनाव पर आया सिंगापुर का बयान, जानें क्या कहा Today World News