in

लखनऊ में के श्रीकांत की धमाकेदार जीत: सैयद मोदी बैडमिंटन चैंपियनशिप में प्रियांशु-उन्नति अंतिम 8 में, मनराज-तनवी ने उलटफेर किया – Lucknow News Today Sports News

लखनऊ में के श्रीकांत की धमाकेदार जीत:  सैयद मोदी बैडमिंटन चैंपियनशिप में प्रियांशु-उन्नति अंतिम 8 में, मनराज-तनवी ने उलटफेर किया – Lucknow News Today Sports News

[ad_1]

लखनऊ में भारतीय शटलर के श्रीकांत ने एकतरफा जीत के साथ क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। सैयद मोदी बैडमिंटन चैंपियनशिप में गुरुवार को पुरुष सिंगल में तीसरी वरीय भारत के एचएस प्रणय को मनराज सिंह ने और महिला एकल में जापान की नोजोमी ओकुहारा को तन्वी शर्मा ने

.

महिला सिंगल में शीर्ष वरीय उन्नति हुड्डा, पुरुष एकल में पिछले साल के सेमीफाइनलिस्ट प्रियांशु राजावत और महिला डबल्स में पिछली विजेता शीर्ष वरीय भारत की त्रिशा जॉली व गायत्री गोपीचंद पी भी अंतिम आठ में पहुंच गए हैं।

लखनऊ में सैयद मोदी बैडमिंटन चैंपियनशिप में श्रुति।

किदांबी और प्रियांशु में होगी भिड़ंत

योनेक्स सनराइज बाबू बनारसी दास बैडमिंटन अकादमी में पुरुष सिंगल के प्री क्वार्टर फाइनल में पांचवीं वरीय भारत के के श्रीकांत ने हमवतन सनीथ दयानंद को एकतरफा 21-6, 21-16 से हराया।

2016 के मोदी बैडमिंटन चैंपियन और मलेशियाई मास्टर्स के उपविजेता श्रीकांत ने प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ अटैकिंग गेम खेली। नेट पर बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए आसान जीत दर्ज की। किदांबी की अब क्वार्टर फाइनल में प्रियांशु राजावत से भिड़ंत होगी। राजावत ने बीएम राहुल भारद्वाज को 21-16, 10-21, 21-12 से हराया।

मैच के दौरान शॉट लगाती भारतीय शटलर।

मैच के दौरान शॉट लगाती भारतीय शटलर।

तन्वी ने वर्ल्ड चैंपियन को हराया

महिला सिंगल में 2023 की चैंपियन दूसरी वरीय जापान की नोजोमी ओकुहारा को भी हार का सामना करना पड़ा। यह मुकाबला जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप-2025 और यूएसओपन की उपविजेता रही भारत की तन्वी शर्मा ने तीन गेम तक चले रोमांचक मैच में 13-21, 21-16, 21-19 से जीता।

पूर्वं वर्ल्ड चैंपियन व 2016 ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता नोजोमी ने पहला गेम अपने नाम किया जीता, लेकिन फिर लय कायम नहीं रख सकीं। वहीं, तन्वी ने तेजतर्रार सर्विस और प्रतिद्वंद्वी की गलतियों की बदौलत जीत दर्ज की।

मनराज ने बड़ा उलटफेर किया

पुरुष सिंगल में भारत के उभरते हुए शटलर मनराज सिंह ने तीसरी वरीय एचएस प्रणय को 21-15, 21-18 से शिकस्त दी। युगांडा इंटरनेशनल चैलेंज के विजेता व अपनी तीसरी सुपर सीरीज खेल रहे मनराज के सामने अनुभवी प्रणय की एक नहीं चली और 2023 वर्ल्ड चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता प्रणय अपना स्वाभाविक खेल नहीं दिखा सके। महिला एकल में शीर्ष वरीय भारत की उन्नति हुड्डा ने भारत की तस्नीम मीर को आसानी से 21-15, 21-10 से हराया।

मनराज सिंह ने किया बड़ा उलटफेर।

मनराज सिंह ने किया बड़ा उलटफेर।

महिला डबल्स में त्रिशा जॉली व गायत्री गोपीचंद जीते

महिला डबल्स में पिछली विजेता शीर्ष वरीय भारत की त्रिशा जॉली व गायत्री गोपीचंद पी भी अंतिम आठ में पहुंच गए, उन्होंने हमवतन जेनिथ अबेगिल व लिखिता श्रीवास्तव को 21-17, 21-12 से हराया।

चैंपियनशिप में गुरुवार का दिन कई उलटफेरों के नाम रहा। पुरुष एकल में हांगकांग के जेसन गुनावान ने चौथी वरीय भारत के किरन जार्ज को 21-19, 21-16 से हराया। वहीं, मिश्रित युगल में भारत के हरिहरन अम्साकरुनन व त्रिशा जॉली, भारत के नितिन एचवी व श्रीनिधि नारायणन, महिला एकल में भारत की इशारानी बरुआ ने उलटफेर भरी जीत दर्ज की।

तन्वी शर्मा ने विश्व चैंपियन को हराया।

तन्वी शर्मा ने विश्व चैंपियन को हराया।

यूपी की श्रुति मिश्रा की जोड़ी अंतिम आठ

महिला एकल में हांगकांग की लो सिन यान हैप्पी ने आठवीं वरीय भारत की अनुपमा उपाध्याय को 21-13, 12-21, 21-13 से, सातवीं वरीय भारत की रक्षिता संतोष रामराज ने भारत की देविका सिहाग को 16-21, 21-19, 21-17 से हराया।

महिला डबल्स में यूपी की श्रुति मिश्रा अपनी जोड़ीदार प्रिया कोंज़ेंगबम के साथ अंतिम आठ में पहुंच गई। इस भारतीय जोड़ी ने चौथी वरीय यूक्रेन की पोलिना बुह्रोवा और येव्हेनिया कांतमिर के खिलाफ 21-17, 24-22 से संघर्ष भरी जीत दर्ज की। वहीं मानसी सिंह को महिला एकल में हार का सामना करना पड़ा जिन्हें चौथी वरीय तुर्किये की नेस्लिहान अरीन ने 21-13, 21-12 से हराया।

[ad_2]
लखनऊ में के श्रीकांत की धमाकेदार जीत: सैयद मोदी बैडमिंटन चैंपियनशिप में प्रियांशु-उन्नति अंतिम 8 में, मनराज-तनवी ने उलटफेर किया – Lucknow News

National Guard shooting suspect served alongside U.S. army in Afghanistan, says media Today World News

National Guard shooting suspect served alongside U.S. army in Afghanistan, says media Today World News

RBI’s trade-relief measures to partly ease liquidity pressure on MECs: Ind-Ra Business News & Hub

RBI’s trade-relief measures to partly ease liquidity pressure on MECs: Ind-Ra Business News & Hub