[ad_1]
BSNL ने सस्ते रिचार्ज प्लान से यूजर्स की कराई मौज।
निजी टेलिकॉम कंपनियों ने जब से अपने रिचार्ज प्लान्स बढ़ाएं हैं तब से मोबाइल यूजर्स के रिचार्ज प्लान कराने का नजरिया भी बदल गया है। अब यूजर्स लंबी वैलिडिटी वाले और ज्यादा दिन तक एक्टिव रहने वाले प्लान्स को तवज्जो दे रहे हैं। यही वजह है कि अब करोड़ों मोबाइल यूजर्स को सरकारी टेलिकॉम कंपनी बीएसएनएल(BSNL) के रिचार्ज प्लान्स काफी पसंद आ रहे हैं।

भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) के सस्ते रिचार्ज प्लान्स ने जियो, एयरटेल और विआई कंपनियों की टेंशन कई गुना बढ़ा दी है। क्योंकि जब से रिचार्ज प्लान्स महंगे हुए हैं तब से बीएसएनएल के पास ग्राहकों की लंबी कतार लग गई है। कुछ ही महीने में BSNL के साथ करीब 50 लाख नए ग्राहक जुड़ गए हैं।
200 रुपये से कम में लंबी वैलिडिटी
कुछ समय तक निजी कंपनियों के लिए BSNL के लंबी वैलीडिटी वाले प्लान्स ही मुसीबत थे लेकिन अब सरकारी कंपनी के छोटी वैलिडिटी वाले प्लान ने भी सबको टेंशन में डाल दिया है। BSNL की लिस्ट में एक ऐसा प्लान है जिसमें ग्राहकों को 2 महीने से ज्यादा की वैलिडिटी मिलती है लेकिन इसके लिए यूजर्स को 200 रुपये से भी कम खर्च करना पड़ता है। आइए आपको BSNL के इस प्लान के बारे में डिटेल जानकारी देते हैं।
अगर आपको कॉलिंग और डेटा का ज्यादा इस्तेमाल नहीं करते लेकिन OTP जैसी जरूरत के लिए कम खर्च में दो महीने से ज्यादा की वैलिडिटी वाले प्लान तलाश रहे हैं तो BSNL आपकी मदद करने वाला है। BSNL अब अपने ग्राहकों के लिए 70 दिन की वैलिडिटी वाला शानदार रिचार्ज प्लान लेकर आ गया है। इसमें आपको कम कीमत में लंबे समय तक अपने सिम को एक्टिव रख सकते हैं।
BSNL ने करोड़ों यूजर्स की कराई मौज
बीएसएनएल अपने ग्राहकों को सिर्फ 197 रुपये में 70 दिनों की वैलिडिटी ऑफर कर रही है। जैसा कि हमने पहले बताया कि यह प्लान उन ग्राहकों के लिए बेस्ट प्लान हैं जिन्हें कॉलिंग और डेटा की कम जरूरत है। बीएसएनएल ग्राहकों को इसमें लिमिट के साथ कॉलिंग और डेटा ऑफर करती है। इसमें आपको रिचार्ज के शुरुआती 18 दिन के लिए सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग दी जाती है। 18 दिन के बाद आउटगोइंग बंद हो जाएगी लेकिन, इस इनकमिंग सर्विस 70 दिन तक रहेगी।
फ्री कॉलिंग की ही तरह डेटा में भी लिमिट लगी हुई है। BSNL के 197 रुपये के प्लान में आपको शुरुआती 18 दिन के लिए कुल 36GB डेटा मिलता है। मतलब आप हर दिन 2GB तक हाई स्पीड डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं। प्लान में आपको फ्री कॉलिंग और डेटा के साथ ही फ्री एसएमएस भी मिलते हैं। लेकिन इसमें भी 18 दिन वाली लिमिट है। आप 18 दिन तक डेली 100 फ्री एसएमएस इस्तेमाल कर सकते हैं।

[ad_2]
लंबी वैलिडिटी छोड़िए, BSNL ने 70 दिन वाले प्लान से ही निजी कंपनियों की बढ़ा दी धड़कन – India TV Hindi