in

लंदन में लगा ‘DDLJ’ के ‘राज-सिमरन’ का स्टैच्यू: फिल्म को मिला ‘हैरी पॉटर’ जैसे ग्लोबल आइकॉन के बीच स्थान; शाहरुख बोले-यह अविश्वसनीय पल है Latest Entertainment News

लंदन में लगा ‘DDLJ’ के ‘राज-सिमरन’ का स्टैच्यू:  फिल्म को मिला ‘हैरी पॉटर’ जैसे ग्लोबल आइकॉन के बीच स्थान; शाहरुख बोले-यह अविश्वसनीय पल है Latest Entertainment News

[ad_1]

1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे (DDLJ) के इस साल रिलीज के 30 साल पूरे होने पर लंदन के लीसेस्टर स्क्वायर में शाहरुख खान और काजोल की ब्रॉन्ज मूर्ति का अनावरण किया गया। यह मूर्ति फिल्म के मशहूर पोज में बनाई गई है, जिसमें शाहरुख राज और काजोल सिमरन के किरदार में हैं।

इस मौके पर दोनों कलाकार मौजूद रहे। शाहरुख ने ब्लैक सूट पहना था, जबकि काजोल नीली साड़ी में नजर आईं। वहीं दोनों ने फिल्म से जुड़ी कई यादें भी शेयर कीं।

शाहरुख और काजोल लंदन के लीसेस्टर स्क्वायर में अपने ब्रॉन्ज स्टैच्यू के साथ पोज देते हुए।

शाहरुख और काजोल लंदन के लीसेस्टर स्क्वायर में अपने ब्रॉन्ज स्टैच्यू के साथ पोज देते हुए।

शाहरुख और काजोल अपने ब्रॉन्ज स्टैच्यू को अनवील करते हुए।

शाहरुख और काजोल अपने ब्रॉन्ज स्टैच्यू को अनवील करते हुए।

शाहरुख ने कहा- यह अविश्वसनीय पल है

शाहरुख खान ने इस मौके पर कहा, “मुझे लगता है, मेरे लिए यह बहुत खास है। मुझे लंदन का यह इलाका बहुत पसंद है और लंदन खुद भी। जब मैं जवान था या फिर बच्चों के साथ आता था, तब अक्सर पिकाडिली और लेस्टर स्क्वायर के मूवी थिएटरों में आता था। मैं ठीक से देख नहीं पाया, लेकिन रात में फिर से आकर शांति से देखना चाहूंगा। काजोल के साथ इस मूर्ति का हिस्सा बनना वाकई बहुत अच्छा लग रहा है।”

उन्होंने आगे कहा, “यूके भारतीय सिनेमा को पहचान देने वाला पहला देश रहा है। 90 के दशक में हमारी फिल्मों को यहां थिएटर में जगह मिलने लगी थी। DDLJ वो फिल्म थी जिसने भारतीय फिल्मों को विदेशों में नई पहचान दिलाई। यह हमारे लिए गर्व का पल है कि अब यह फिल्म यहां की संस्कृति का हिस्सा बन गई है।”

शाहरुख ने यह भी कहा, “हमने DDLJ को छुट्टी की तरह शूट किया था। कोई नहीं जानता था कि यह इतनी बड़ी हिट बन जाएगी। आज यह सिर्फ हमारी नहीं, बल्कि हर उस दर्शक की फिल्म है जिसने इसे अपनी यादों में बसाया।”

काजोल ने शेयर की शूटिंग की यादें

काजोल ने बताया, “मुझे याद है जब हमने बस वाला सीन शूट किया था। बहुत ठंड थी, बारिश हो रही थी और हमारे स्वेटर नीचे रखे थे जबकि हम ऊपर शूट कर रहे थे। कोरियोग्राफर भी नहीं पहुंच पाए थे, फिर भी हमने शूट पूरा किया।”

उन्होंने कहा, “उस समय लंदन बहुत अलग था। यह फिल्म सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि दुनिया भर में सबसे ज्यादा देखी गई फिल्मों में से एक बनी। DDLJ आज भी सबसे लंबी चलने वाली फिल्म है और अब गिनीज बुक में दर्ज है।”

काजोल ने यह भी कहा, “बहुत से लोग मुझसे कहते हैं कि उन्होंने DDLJ देखने के बाद शादी करने का फैसला किया। कई परिवारों के लिए यह फिल्म एक परंपरा जैसी बन गई है।”

शाहरुख खान और काजोल की ब्रॉन्ज मूर्ति के मेकिंग का सीन।

शाहरुख खान और काजोल की ब्रॉन्ज मूर्ति के मेकिंग का सीन।

यशराज फिल्म्स के सीईओ ने गर्व जताया

DDLJ को यश राज फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया था। फिल्म के किरदार राज-सिमरन का स्टैच्यू लगने को लेकर यशराज फिल्म्स के सीईओ अक्षय विधानी ने कहा, “यह हमारे लिए गर्व का पल है कि DDLJ को सीन्स इन द स्क्वायर में जगह मिली है। हैरी पॉटर, वंडर वुमन और बैटमैन जैसे बड़े ग्लोबल आइकॉन के बीच इसका होना भारतीय सिनेमा के सम्मान की बात है। यह दिखाता है कि दुनिया भर में दर्शकों ने इस फिल्म को कितना प्यार दिया है।”

हार्ट ऑफ लंदन बिजनेस अलायंस के डिप्टी चीफ एग्जीक्यूटिव मार्क विलियम्स ने इस मौके पर कहा, “यह फिल्म भारत की एक पूरी पीढ़ी को परिभाषित करती है और अब यह वैश्विक सांस्कृतिक प्रतीक बन चुकी है।”

वहीं, इस स्टैच्यू की 3D आंख सैली रेजिस ने डिजाइन की है। उन्होंने कहा, “यह अपने तरह की पहली मूर्ति है। यह फिल्म के 30 साल पूरे होने का जश्न है। फिल्म का कुछ हिस्सा लीसेस्टर स्क्वायर में शूट हुआ था, इसलिए यह बिल्कुल अपनी सही जगह पर लगाई गई है।”

बता दें कि दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे का निर्देशन आदित्य चोपड़ा ने किया था। फिल्म 20 अक्टूबर 1995 को रिलीज हुई थी। यह फिल्म आज भी दर्शकों के दिलों में बसी है। इसके किरदार राज और सिमरन ने हिंदी सिनेमा में एक अलग पहचान बनाई। यह भारत की सबसे लंबी चलने वाली फिल्म है, जो अब भी मुंबई के मराठा मंदिर सिनेमाघर में दिखाई जाती है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
लंदन में लगा ‘DDLJ’ के ‘राज-सिमरन’ का स्टैच्यू: फिल्म को मिला ‘हैरी पॉटर’ जैसे ग्लोबल आइकॉन के बीच स्थान; शाहरुख बोले-यह अविश्वसनीय पल है

पुराने आईफोन में है, लेकिन 17 Pro मॉडल्स से गायब हो गया यह धांसू फीचर, ऐप्पल ने भी मानी बात Today Tech News

पुराने आईफोन में है, लेकिन 17 Pro मॉडल्स से गायब हो गया यह धांसू फीचर, ऐप्पल ने भी मानी बात Today Tech News

New Labour Code 2024: Take-Home Salary क्यों कम होगी ? Full Salary Breakdown Explained | Paisa Live Business News & Hub

New Labour Code 2024: Take-Home Salary क्यों कम होगी ? Full Salary Breakdown Explained | Paisa Live Business News & Hub