in

लंदन में इमिग्रेशन विरोधी प्रदर्शन में 1 लाख लोग जुटे: मस्क बोले- लड़ो या मरो; हिंसा के समय फुटबॉल मैच देख रहे थे ब्रिटिश PM Today World News

लंदन में इमिग्रेशन विरोधी प्रदर्शन में 1 लाख लोग जुटे:  मस्क बोले- लड़ो या मरो; हिंसा के समय फुटबॉल मैच देख रहे थे ब्रिटिश PM Today World News

[ad_1]

लंदन6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सेंट्रल लंदन में शनिवार को 1 लाख से ज्यादा लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। इस प्रोटेस्ट को ‘यूनाइट द किंगडम’ नाम दिया गया, जिसे एंटी-इमिग्रेशन नेता टॉमी रॉबिन्सन ने लीड किया। इसे ब्रिटेन की सबसे बड़ी दक्षिणपंथी रैली माना जा रहा है।

इस प्रदर्शन में टेस्ला मालिक इॅलान मस्क वीडियो के जरिए शामिल हुए। मीडिया चैनल ‘द इंडिपेंडेंट’ के मुताबिक उन्होंने टॉमी रॉबिन्सन से बात की। मस्क ने कहा, ‘हिंसा तुम्हारे पास आ रही है। या तो लड़ो या मरो।’ मस्क ने ब्रिटेन में संसद भंग करने की मांग की। उन्होंने कहा, ‘सरकार बदलनी होगी।’

वही, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर उस वक्त फुटबॉल मैच देख रहे थे। वे अपने बेटे के साथ एमिरेट्स स्टेडियम में थे जब शहर में हिंसा हो रही थी।

विरोध प्रदर्शन की तस्वीरें देखें…

सेंट्रल लंदन में शनिवार को 1 लाख से ज्यादा लोगों ने विरोध प्रदर्शन में भाग लिया।

सेंट्रल लंदन में शनिवार को 1 लाख से ज्यादा लोगों ने विरोध प्रदर्शन में भाग लिया।

प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री कीर स्टारमर की आलोचना करते हुए नारे लगाए।

प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री कीर स्टारमर की आलोचना करते हुए नारे लगाए।

प्रदर्शनकारियों ने अमेरिकी और इजराइली झंडे लहराए।

प्रदर्शनकारियों ने अमेरिकी और इजराइली झंडे लहराए।

28 हजार प्रवासी इस साल ब्रिटेन पहुंचे

इस प्रदर्शन का मकसद ब्रिटेन में अवैध आप्रवासन के खिलाफ आवाज उठाना था। प्रदर्शनकारी मांग कर रहे थे कि अवैध प्रवासियों को देश से बाहर किया जाए। इस साल 28 हजार से ज्यादा प्रवासी इंग्लिश चैनल के रास्ते छोटी नावों में ब्रिटेन पहुंचे थे।

टकराव रोकने के लिए घेराबंदी की। कुछ प्रदर्शनकारियों ने पुलिस कॉर्डन तोड़ने की कोशिश की।

टकराव रोकने के लिए घेराबंदी की। कुछ प्रदर्शनकारियों ने पुलिस कॉर्डन तोड़ने की कोशिश की।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
लंदन में इमिग्रेशन विरोधी प्रदर्शन में 1 लाख लोग जुटे: मस्क बोले- लड़ो या मरो; हिंसा के समय फुटबॉल मैच देख रहे थे ब्रिटिश PM

YouTube या Instagram! किस प्लेटफॉर्म पर फटाफट मिलने लगते हैं पैसे, जानिए 10 हजार व्यूज पर कौन द Today Tech News

YouTube या Instagram! किस प्लेटफॉर्म पर फटाफट मिलने लगते हैं पैसे, जानिए 10 हजार व्यूज पर कौन द Today Tech News

Gurugram News: आरआरटीएस काॅरिडोर को देखते हुए सेक्टर-56-पचगांव मेट्रो को दिया जाएगा अंतिम रूप  Latest Haryana News

Gurugram News: आरआरटीएस काॅरिडोर को देखते हुए सेक्टर-56-पचगांव मेट्रो को दिया जाएगा अंतिम रूप Latest Haryana News