in

लंदन के स्टेशन पर “बंगाली भाषा” ने मचाया बवाल, ब्रिटिश सांसद बौखलाए तो मस्क ने भी किया समर्थन – India TV Hindi Today World News

लंदन के स्टेशन पर “बंगाली भाषा” ने मचाया बवाल, ब्रिटिश सांसद बौखलाए तो मस्क ने भी किया समर्थन – India TV Hindi Today World News

[ad_1]

Image Source : AP
लंदन रेलवे स्टेशन।

लंदन: लंदन के रेलवे स्टेशन पर बंगाली भाषा को लेकर बवाल मचा है। यह मामला अब अमेरिका तक पहुंच गया है। आइये आपको बताते हैं कि लंदन के रेलवे स्टेशन पर बंगाली भाषा में ऐसा क्या लिख दिया गया है, जिसे लेकर ब्रिटेन में हंगामा मचा है। अमेरिकी खरबपति एलन मस्क भी इस विवाद के बीच कूद पड़े हैं। मस्क ने ब्रिटिश सांसदों की मांग का समर्थन किया है।

बता दें कि ब्रिटेन के एक सांसद ने लंदन के व्हाइटचैपल स्टेशन पर बंगाली भाषा में लिखे ‘साइनबोर्ड’ पर गहरी आपत्ति जताई है। सांसद का कहना है कि यह केवल अंग्रेजी में ही लिखा होना चाहिए। एलन मस्क ने सांसद की बात का समर्थन किया है। ग्रेट यारमाउथ से सांसद रूपर्ट लोव ने अपने आधिकारिक ‘एक्स’ अकाउंट पर एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें व्हाइटचैपल स्टेशन पर अंग्रेजी और बंगाली भाषा में लिखा साइनबोर्ड दिखाई दे रहा है।

बंगाली में लिखे साइनबोर्ड पर बवाल

लंदन के रेलवे स्टेशन पर सूचना बंगाली भाषा में लिखी गई है। इसे ही लेकर ब्रिटेन में बवाल है। लोव ने रविवार को अपने पोस्ट में कहा,‘‘ यह लंदन है – स्टेशन का नाम अंग्रेजी में होना चाहिए केवल अंग्रेजी में।’’ सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं ने लोव के पोस्ट पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं दी हैं। कुछ ने उनके विचारों का समर्थन किया, जबकि अन्य ने कहा कि दो भाषाओं में साइनबोर्ड होना ठीक है। मस्क ने भी इस पोस्ट पर टिप्पणी कीं। उन्होंने कहा,‘‘हां’’। पूर्वी लंदन में बांग्लादेशी समुदाय के योगदान को सम्मान देने के लिए 2022 में व्हाइटचैपल स्टेशन पर बंगाली भाषा में साइनबोर्ड लगाया गया था। इस क्षेत्र में बड़ी संख्या में बांग्लादेश के लोग रहते हैं।  (भाषा)

 

Latest World News



[ad_2]
लंदन के स्टेशन पर “बंगाली भाषा” ने मचाया बवाल, ब्रिटिश सांसद बौखलाए तो मस्क ने भी किया समर्थन – India TV Hindi

Google Message से कर पाएंगे WhatsApp वीडियो कॉल, Android यूजर्स के लिए आ रहा खास फीचर – India TV Hindi Today Tech News

Google Message से कर पाएंगे WhatsApp वीडियो कॉल, Android यूजर्स के लिए आ रहा खास फीचर – India TV Hindi Today Tech News

केन विलियमसन ने एक ही झटके में तोड़ा कोहली और ABD का कीर्तिमान, ODI में कर दिया बहुत बड़ा करिश्मा – India TV Hindi Today Sports News

केन विलियमसन ने एक ही झटके में तोड़ा कोहली और ABD का कीर्तिमान, ODI में कर दिया बहुत बड़ा करिश्मा – India TV Hindi Today Sports News