in

लंग्स कैंसर और लंग्स ट्यूमर में क्या होता है अंतर? जान लीजिए दोनों के लक्षण Health Updates

लंग्स कैंसर और लंग्स ट्यूमर में क्या होता है अंतर? जान लीजिए दोनों के लक्षण Health Updates

[ad_1]

Lung Cancer vs Lung Tumor : हवा में बढ़ता पॉल्यूशन और सिगरेट का धुआं फेफड़ों के लिए बेहद खतरनाक है. इसकी वजह से फेफड़ों से जुड़ी गंभीर और जानलेवा बीमारियां फैल रही हैं. खराब लाइफस्टाइल, खानपान के अलावा कई फैक्टर्स फेफड़ों (Lungs) की सेहत बिगाड़ रहे हैं. लंग्स कैंसर और लंग्स ट्यूमर दोनों ही फेफड़ों से जुड़ी घातक बीमारियां हैं. हालांकि, बहुत से लोग इनके बीच अंतर नहीं समझ पाते हैं. जिसकी वजह से इनका पता देर से चल पाता है और इलाज में दिक्कतें आती हैं. ऐसे में यहां जानिए इन दोनो गंभीर बीमारियों में अंतर और इनके लक्षण…

लंग्स कैंसर क्या है

लंग्स कैंसर बेहद गंभीर बीमारी है. इसमें फेफड़ों की कोशिकाएं अनियंत्रित रूप से बढ़ती हैं और ट्यूमर का रूप ले लेती हैं. ये बीमारी धूम्रपान, वायु प्रदूषण और जेनेटिक वजहों से होती हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, दुनियाभर में हर साल लंग्स कैंसर (Lung Cancer) के 10.38 लाख केस सामने आते हैं. इसकी सबसे बड़ी वजह वायु प्रदूषण है, जो आमतौर पर तंबाकू के धुएं के साथ शरीर में पहुंचता है. स्मोकिंग के धुएं सिर्फ फेफड़ों ही नहीं नर्वस सिस्टम और हार्ट दोनों को डैमेज कर सकता है.

लंग्स कैंसर के लक्षण

1. लंबे समय तक खांसी आना या खांसने की आवाज में बदलाव होना.

2. सांस लेने के दौरान सीटी जैसी आवाज निकलना

3. खांसते समय मुंह में खून आना

4. वजन का तेजी से घटना और भूख कम लगना

5. सांस की नली में सूजन

6. जल्दी-जल्दी संक्रमण होना

7. कंधे, पीठ और पैरों में दर्द बने रहना

लंग्स ट्यूमर क्या होता है

लंग्स ट्यूमर (Lung Tumor) फेफड़ों में होने वाला एक तरह का गांठ होता है जो कैंसरयुक्त या गैर-कैंसरयुक्त हो सकता है. यह ट्यूमर फेफड़ों की कोशिकाओं के अनियंत्रित रूप से बढ़ने की वजह से होता है. अगर इसका समय पर इलाज न कराया जाए तो यह जानलेवा भी हो सकता है.

यह भी पढ़ें : स्पेस में लगातार कम हो रहा है सुनीता विलियम्स का वजन, जानें अचानक वेट लॉस कितना खतरनाक

लंग्स ट्यूमर के क्या लक्षण हैं

1. सांस लेने में दिक्कत

2. छाती में दर्द

3. खांसी में खून आना

4. वजन कम होना

5. थकान और कमजोरी

लंग्स कैंसर और लंग्स ट्यूमर में अंतर

1. लंग्स कैंसर में ट्यूमर कैंसरयुक्त होता है, जबकि लंग्स ट्यूमर में ट्यूमर गैर-कैंसरयुक्त भी हो सकता है.

2. लंग्स कैंसर में ट्यूमर तेजी से बढ़ता है, जबकि लंग्स ट्यूमर में ट्यूमर धीरे-धीरे बढ़ता है.

3. लंग्स कैंसर के इलाज के लिए सर्जरी, कीमोथेरेपी और रेडियोथेरेपी का इस्तेमाल होता है, जबकि लंग्स ट्यूमर के लिए सर्जरी और दवाओं की मदद ली जाती है.

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें. 

ये भी पढ़ें: Microwave Oven Day 2024 : क्या वाकई माइक्रोवेव बना सकता है बीमार, जानें 

 

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

[ad_2]
लंग्स कैंसर और लंग्स ट्यूमर में क्या होता है अंतर? जान लीजिए दोनों के लक्षण

पहली बार कठघरे में खड़े हुए इजरायल के PM नेतन्याहू, भ्रष्टाचार के मामले में दी गवाही – India TV Hindi Today World News

पहली बार कठघरे में खड़े हुए इजरायल के PM नेतन्याहू, भ्रष्टाचार के मामले में दी गवाही – India TV Hindi Today World News

‘28 Years Later’: Danny Boyle’s film hints at an intense drama in a horrifying post-apocalyptic world Latest Entertainment News

‘28 Years Later’: Danny Boyle’s film hints at an intense drama in a horrifying post-apocalyptic world Latest Entertainment News