[ad_1]
वर्ल्ड क्रिकेट में खतरनाक ओपनिंग बल्लेबाजों की लिस्ट देखी जाएगी तो उसमें टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग का नाम जरूर शामिल होगा। रोहित के नाम जहां वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा दोहरा शतक लगाने के अलावा कई और रिकॉर्ड दर्ज हैं तो वहीं वीरेंद्र सहवाग भी अपने बल्ले से वनडे में कई शानदार रिकॉर्ड बनाने में कामयाब रहे हैं। सहवाग और रोहित दोनों की ही गिनती मैच विनर प्लेयर्स में की जाती है जिसमें अपने दिन पर ये मुकाबले में एकतरफा टीम को जीत दिलाने में कामयाब होते हैं। रोहित शर्मा ने जहां अब तक वनडे क्रिकेट में 265 मुकाबले खेले हैं तो वहीं वीरेंद्र सहवाग ने 251 वनडे मैचों के बाद रिटायरमेंट ले लिया था। ऐसे में हम आपको दोनों ही प्लेयर्स का 251-251 वनडे मैचों के बाद कैसा रिकॉर्ड था उसके बारे में बताने जा रहे हैं।
रोहित रन बनाने के मामले में वीरेंद्र सहवाग से काफी आगे
रोहित शर्मा का 251 वनडे मैचों के बाद बल्ले से रिकॉर्ड देखा जाए तो उन्होंने 243 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 48.85 के औसत से कुल 10112 रन बनाए थे। वहीं वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड देखा जाए तो वह उन्होंने 245 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 35.06 के औसत से कुल 8273 रन बनाए थे। वहीं शतक लगाने के मामले में भी रोहित काफी आगे दिखाई देते हैं, जिसमें उन्होंने 251 वनडे मैचों के बाद कुल 30 शतकीय पारियां खेली थी, वहीं वीरेंद्र सहवाग के रिकॉर्ड को देखा जाए तो वह 15 शतक लगाने में कामयाब हुए थे। इसके अलावा रोहित के नाम 52 अर्धशतकीय पारियां भी दर्ज थी जबकि सहवाग ने 38 अर्धशतक लगाए थे। वीरेंद्र सहवाग ने जहां 251 वनडे मैचों में सिर्फ एक दोहरा शतक लगाया था तो वहीं रोहित शर्मा के नाम पर तीन दोहरे शतक दर्ज थे।
छक्के लगाने के मामले में भी रोहित काफी आगे
वीरेंद्र सहवाग और रोहित शर्मा दोनों को ही क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए देखा जा सकता है। ऐसे में वनडे में 251 मैचों के बाद यदि रोहित और सहवाग के छक्कों रिकॉर्ड की तुलना की जाए तो उसमें रोहित काफी आगे दिखाई देते हैं। रोहित ने जहां इतने मैचों के बाद 292 छक्के लगाए थे तो वहीं सहवाग 136 छक्के लगाने में कामयाब हुए थे। हालांकि चौकों के मामले में सहवाग आगे दिखाई देते हैं जिसमें उन्होंने 1132 चौके लगाए थे, तो रोहित के 251 वनडे मैचों के बाद 928 चौके दर्ज थे। सहवाग का स्ट्राइक रेट जहां 104.34 का था तो वहीं रोहित का 90.52 का स्ट्राइक रेट था।
ये भी पढ़ें
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया रेडी, कब और कितने बजे होगा ऐलान
अपने ही घर पर बाबर आजम का डिब्बा गोल, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले नई मुसीबत
[ad_2]
रोहित शर्मा बनाम वीरेंद्र सहवाग, आखिर कैसा था दोनों का 251 वनडे मैचों के बाद रिकॉर्ड – India TV Hindi