in

रोहित शर्मा प्लेइंग 11 ही नहीं टीम इंडिया के स्क्वाड से भी हुए बाहर, सिडनी टेस्ट में टूट गया फैंस का दिल – India TV Hindi Today Sports News

रोहित शर्मा प्लेइंग 11 ही नहीं टीम इंडिया के स्क्वाड से भी हुए बाहर, सिडनी टेस्ट में टूट गया फैंस का दिल  – India TV Hindi Today Sports News

[ad_1]

Image Source : GETTY
यशस्वी जायसवाल और जसप्रीत बुमराह से बात करते रोहित शर्मा

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने साल 2024 में टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था। वर्ल्ड कप जीतने के बाद जिस खिलाड़ी को भारतीय फैंस ने एक महान खिलाड़ी का दर्जा दिया था। आज उसी खिलाड़ी का टेस्ट करियर खतरे में आ गया है। ऐसा लग रहा है कि टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके रोहित शर्मा जल्द ही टेस्ट क्रिकेट से भी संन्यास ले सकते हैं। रोहित शर्मा टेस्ट फॉर्मेट में टीम इंडिया के कप्तान हैं, लेकिन ऑस्ट्रेलिया लगातार फ्लॉप होने के कारण उन्होंने 5वें टेस्ट मैच में खुद को रेस्ट दे दिया। हर भारतीय फैन के लिए यह एक बड़ा झटका रहा। इन सब के बीच रोहित शर्मा न सिर्फ प्लेइंग 11 से बाहर हुए हैं बल्कि वह भारतीय टीम के स्क्वाड से भी बाहर हो गए हैं।

रोहित शर्मा स्क्वाड से बाहर

दरअसल किसी भी क्रिकेट मैच के शुरू होने से पहले दोनों टीमें अपनी टीम शीट जमा करती है। जिसमें प्लेइंग 11 में शामिल खिलाड़ियों के अलावा स्क्वाड के अन्य खिलाड़ियों का नाम भी शामिल होता है। सिडनी टेस्ट से भी पहले कुछ ऐसा ही हुआ। दोनों टीमों ने अपनी टीम शीट जारी की। इस टीम शीट में सबसे ज्यादा हैरानी की बात यह थी कि रोहित शर्मा का नाम इसमें शामिल नहीं था। इससे पहले कभी भी ऐसा नहीं हुआ कि रेस्ट दिए गए प्लेयर का नाम टीम शीट से ही बाहर हो जाए। यह काफी हैरान करने वाली बात है कि कप्तान का ही नाम टीम शीट में नहीं रखा गया।

खराब फॉर्म से गुजर रहे रोहित शर्मा

रोहित शर्मा के लिए साल 2024 काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा। उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप जीता। इसके बाद बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया ने 2-0 से जीत हासिल की, लेकिन रोहित शर्मा उस सीरीज में फ्लॉप रहे। इसके अलावा रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ 3-0 से हार का सामना करना पड़ा। इस सीरीज में भी रोहित शर्मा बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं कर सके। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया में उन्होंने 5 पारियों में सिर्फ 31 रन बनाए हैं। ऐसे में लग रहा है कि टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा का अंत काफी नजदीक है। वह बेहद खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं।

यह भी पढ़ें

IND vs AUS: विराट कोहली आउट या नॉट आउट? सिडनी टेस्ट में बवाल के बीच स्मिथ ने खुद बताई सच्चाई

ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू मैच में ही ब्यू वेबस्टर ने बनाया रिकॉर्ड, 24 साल में सिर्फ 5 खिलाड़ियों ने किया ऐसा

Latest Cricket News



[ad_2]
रोहित शर्मा प्लेइंग 11 ही नहीं टीम इंडिया के स्क्वाड से भी हुए बाहर, सिडनी टेस्ट में टूट गया फैंस का दिल – India TV Hindi

मिट्टी के नीचे छुपी हैं कई खतरनाक बीमारियां, जानें क्या कहती है नई स्टडी Health Updates

मिट्टी के नीचे छुपी हैं कई खतरनाक बीमारियां, जानें क्या कहती है नई स्टडी Health Updates

VIDEO : कश्मीर से कन्याकुमारी तक पैदल यात्रा कर रही एथलीट सानिया, क्या है मकसद Latest Haryana News

VIDEO : कश्मीर से कन्याकुमारी तक पैदल यात्रा कर रही एथलीट सानिया, क्या है मकसद Latest Haryana News