[ad_1]
रोहित शर्मा
Rohit Sharma Record as Captain: रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया एक और आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच चुकी है। अब भारत से एक और खिताब ज्यादा दूर नहीं है। एक जीत दर्ज करते ही भारतीय क्रिकेट टीम एक और आईसीसी ट्रॉफी अपने कर लेगी। इस बीच ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में चार विकेट से पीटने के साथ ही रोहित शर्मा ने करिश्मा कर दिया है। जो काम आज तक दुनियाभर कोई भी कप्तान नहीं कर पाया है। रोहित शर्मा ने अभी से ही वो काम कर दिया है और वो भी केवल दो ही साल के अंतराल में। चलिए आपको इस रिकॉर्ड के बारे में बताते हैं।
रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया आईसीसी चार टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची
रोहित शर्मा अब चार आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने वाले पहले कप्तान बन गए हैं। ये बात और है कि अभी तक वे इसमें से केवल एक ही फाइनल जीत पाए हैं, लेकिन दूसरी ट्रॉफी भी करीब ही नजर आ रही है। साल 2023 में टीम इंडिया रोहित शर्मा की कप्तानी में ही आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची थी। हालांकि वहां उसे ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। साल 2023 में ही रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड का फाइनल खेला। इस बार भी भारत को हार मिली। ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को हराकर इस खिताब पर कब्जा कर लिया था।
साउथ अफ्रीका को हराकर भारत ने जीता टी20 वर्ल्ड कप का खिताब
इसके बाद आता है साल 2024 इस बार रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में एंट्री की। लेकिन इस बार ना तो सामने ऑस्ट्रेलिया थी और ना ही टीम इंडिया ने कोई गलती की। फाइनल में भारत का सामना साउथ अफ्रीका से हुआ और वहां भारतीय टीम ने विरोधी टीम को पीटकर टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम करने का काम किया। भारतीय टीम को पिछले कई साल से आईसीसी ट्रॉफी का इंतजार था। टीम इसके करीब पहुंचकर चूक जा रही थी, लेकिन रोहित ने इस सूखे को खत्म किया और खिताब लेकर ही भारत वापस आए।
अब चौथा आईसीसी फाइनल खेलने की तैयारी में रोहित शर्मा
इसके बाद अब साल 2025 में रोहित शर्मा की कप्तानी में ही टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। टीम इंडिया इसकी विजेता बनेगी कि नहीं, ये तो 9 मार्च को पता चलेगा, लेकिन फाइनल में पहुंचते ही रोहित शर्मा ने वो काम कर दिखाया है, जो भारत ही नहीं, बल्कि दुनिया का कोई कप्तान नहीं कर पाया है। अब अगर रोहित शर्मा खिताब भी जीतते हैं तो सोने पे सुहागा होगा।
इस बार ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में ही किया चारोखाने चित्त
इस बार ये सेमीफाइनल की जीत इसलिए भी बड़ी है, क्योंकि भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हराया है, जिसने इससे पहले कई बार भारत को आईसीसी टूर्नामेंट के नॉकआउट में हराकर खिताब जीतने से रोक दिया है। भारत ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को चार विकेट से पीटकर उसकी कहानी यहीं पर खत्म कर दी है। अब फाइनल में भारत का मुकाबला साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड में से किसी एक टीम से होगा, इसका फैसला 5 मार्च को होने वाली सेमीफाइनल से होगा।
यह भी पढ़ें
टीम इंडिया ने PCB के अरमानों पर फेरा पानी, अब पाकिस्तान में नहीं होगा चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल
विराट कोहली ने ध्वस्त किया शिखर धवन का रिकॉर्ड, चैंपियंस ट्रॉफी में बन गए नंबर वन भारतीय बल्लेबाज

[ad_2]
रोहित शर्मा ने रचा वर्ल्ड रिकॉर्ड, दुनियाभर के कप्तानों ने जो नहीं किया, वो करिश्मा कर दिखाया – India TV Hindi