[ad_1]
Rohit Sharma ODI Retirement Update: पिछले दिनों भारतीय क्रिकेट टीम ने रोहित शर्मा की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी का टाइटल जीता. इसके बाद रोहित शर्मा ने साफ कर दिया कि वह वनडे फॉर्मेट में खेलते रहेंगे. फिलहाल, इस फॉर्मेट को अलविदा कहने का इरादा नहीं है. दरअसल, इससे पहले ऐसा माना जा रहा था कि चैंपियंस ट्रॉफी के बाद रोहित शर्मा वनडे फॉर्मेट को अलविदा कह देंगे, लेकिन उन्होंने अपने संन्यास के तमाम कयासों को खारिज कर दिया. अब सवाल है कि रोहित शर्मा वनडे फॉर्मेट में कब तक खेलेंगे? बहरहाल, इससे जुड़ी बड़ी जानकारी सामने आ रही है.
वनडे वर्ल्ड कप 2027 के लिए रोहित शर्मा?
रोहित शर्मा तकरीबन 38 साल के हो चुके हैं. इसके अलावा खराब फिटनेस पर लगातार सवाल उठते रहे हैं. लेकिन अब भारतीय कप्तान ने अपनी फिटनेस को दुरूस्त करने का तरीका ढूंढ़ लिया है. दरअसल, रोहित शर्मा अपनी फिटनेस को बेहतर बनाने पर काम करेंगे. इस मिशन में रोहित शर्मा का साथ टीम इंडिया के अस्सिसटेंट कोच अभिषेक नायर देंगे. अभिषेक नायर की मदद से रोहित शर्मा अपनी फिटनेस को नई ऊचांइयों पर पहुंचना के लिए तैयार हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि वनडे वर्ल्ड कप 2027 पर रोहित शर्मा की निगाहें हैं. इस टूर्नामेंट में रोहित शर्मा खेलने के लिए काफी उत्सुक हैं.
ऐसा रहा है रोहित शर्मा का करियर
बताते चलें कि रोहित शर्मा ने 67 टेस्ट मैचों के अलावा 273 वनडे और 159 टी20 मैचों में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व किया है. इसके अलावा आईपीएल के 159 मुकाबले खेल चुके हैं. टेस्ट फॉर्मेट में रोहित शर्मा ने 40.58 की एवरेज से 4302 रन बनाए. वहीं, वनडे फॉर्मेट में रोहित शर्मा ने 92.81 की स्ट्राइक रेट और 48.77 की एवरेज से 11168 रन बनाए हैं. भारत के लिए टी20 मैचों में रोहित शर्मा ने 140.90 की स्ट्राइक रेट और 31.34 की एवरेज से 4231 रन बनाए हैं.
ये भी पढें-
[ad_2]
रोहित शर्मा ने निकाल लिया जुगाड़! अब वनडे वर्ल्ड कप 2027 तक खेलना तय?