in

रोहित शर्मा ने तोड़ा 18 साल पुराना रिकॉर्ड, इस खिलाड़ी को पीछे छोड़कर बन गए नंबर वन – India TV Hindi Today Sports News

रोहित शर्मा ने तोड़ा 18 साल पुराना रिकॉर्ड, इस खिलाड़ी को पीछे छोड़कर बन गए नंबर वन – India TV Hindi Today Sports News

[ad_1]

Image Source : AP
रोहित शर्मा

भारत के लिए वनडे फॉर्मेट में ICC ट्रॉफी का इंतजार आखिरकार 09 मार्च को खत्म हुआ। टीम ने न्यूजीलैंड को हराकर ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीता। भारतीय टीम पूरे टूर्नामेंट में चैंपियन की तरह खेली, यही कारण है कि वो ग्रुप स्टेज से लेकर फाइनल तक एक भी मैच नहीं हारे। विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल जैसे खिलाड़ियों ने ग्रुप स्टेज मैचों में टीम के लिए अच्छी पारियां खेली। वहीं कप्तान रोहित शर्मा ने बड़े दिन के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन बचा कर रखा हुआ था। उन्होंने फाइनल में 76 रनों की शानदार पारी खेली और भारत को मुश्किल पिच पर 252 रनों का टारगेट हासिल करने में अहम भूमिका निभाई।

#

रोहित शर्मा के नाम हुआ एक खास रिकॉर्ड

रोहित शर्मा ने फाइनल में 76 रनों की पारी खेलकर रिकॉर्डबुक में अपना नाम दर्ज करवाया। रोहित को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच (POTM) का अवॉर्ड मिला। इसके साथ ही वह ICC ODI टूर्नामेंट के फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड जीतने वाले दुनिया के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए। वह 37 साल की उम्र के बाद ICC ODI टूर्नामेंट के फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीतने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं। रोहित ने यह अवॉर्ड 37 साल 313 दिन की उम्र में जीता। वहीं, गिलक्रिस्ट को यह अवॉर्ड 35 साल 165 दिन की उम्र में मिला था, जब उन्होंने 2007 वनडे वर्ल्ड कप में श्रीलंका के खिलाफ फाइनल में 104 गेंदों में 149 रनों की शानदार पारी खेली थी।

आईसीसी ODI फाइनल में POTM जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी  

  • 37 साल 313 दिन – रोहित शर्मा (भारत बनाम न्यूजीलैंड, चैंपियंस ट्रॉफी 2025)  
  • 35 साल 165 दिन – एडम गिलक्रिस्ट (ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका, वर्ल्ड कप 2007)  
  • 32 साल 274 दिन – मोहिंदर अमरनाथ (भारत बनाम वेस्टइंडीज, वर्ल्ड कप 1983)  
  • 30 साल 294 दिन – क्लाइव लॉयड (वेस्टइंडीज बनाम ऑस्ट्रेलिया, वर्ल्ड कप 1975)  

 

रोहित की कप्तानी में भारत ने जीता दूसरा ICC खिताब

इसके साथ ही रोहित शर्मा आईसीसी वनडे फाइनल में क्लाइव लॉयड, रिकी पोंटिंग और एमएस धोनी के बाद प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड जीतने वाले चौथे कप्तान भी बन गए। वहीं रोहित अब दुनिया के एकमात्र ऐसे कप्तान हैं जिन्होंने सभी प्रमुख आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में टीम का नेतृत्व किया है। आपको बता दें कि रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को लगातार दूसरी आईसीसी ट्रॉफी दिलाई। इससे पहले पिछले साल वेस्टइंडीज की सरजमीं पर रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया ने टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था। 2024 टी-20 वर्ल्ड कप में भी टीम इंडिया का प्रदर्शन शानदार रहा था। पूरे टूर्नामेंट में टीम इंडिया अजेय रहते हुए खिताब अपने नाम की थी।

#

यह भी पढ़ें

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कौन था टीम इंडिया का ‘साइलेंट हीरो’, कप्तान रोहित ने लिया इस खिलाड़ी का नाम

IND vs NZ: धाकड़ खिलाड़ी को फाइनल के बाद खास वजह से मिला स्पेशल मेडल, सामने आया वीडियो

Latest Cricket News



[ad_2]
रोहित शर्मा ने तोड़ा 18 साल पुराना रिकॉर्ड, इस खिलाड़ी को पीछे छोड़कर बन गए नंबर वन – India TV Hindi

जर्मनी में कर्मचारी हड़ताल, 13 एयरपोर्ट पर 3400 उड़ानें रद्द:  5 लाख यात्री प्रभावित; सैलरी बढ़ाने की मांग कर रहे 25 लाख वर्कर्स Today World News

जर्मनी में कर्मचारी हड़ताल, 13 एयरपोर्ट पर 3400 उड़ानें रद्द: 5 लाख यात्री प्रभावित; सैलरी बढ़ाने की मांग कर रहे 25 लाख वर्कर्स Today World News

जडेजा बने चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के बेस्ट फील्डर:  ड्रेसिंग रूम में फिल्डिंग कोच दिलीप ने मेडल पहनाया; भारत 4 विकेट से जीता Today Sports News

जडेजा बने चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के बेस्ट फील्डर: ड्रेसिंग रूम में फिल्डिंग कोच दिलीप ने मेडल पहनाया; भारत 4 विकेट से जीता Today Sports News