in

रोहित शर्मा ने अपने ही शॉट से फोड़ डाली लैम्बोर्गिनी कार! वीडियो ने सोशल मीडिया पर मचाई खलबली Today Sports News

रोहित शर्मा ने अपने ही शॉट से फोड़ डाली लैम्बोर्गिनी कार! वीडियो ने सोशल मीडिया पर मचाई खलबली Today Sports News

[ad_1]


ऑस्ट्रेलियाई टूर से पहले रोहित शर्मा जमकर अभ्यास कर रहे हैं. शुक्रवार को उन्होंने शिवाजी पार्क में करीब 2 घंटे तक अभिषेक नायर के साथ अभ्यास किया. रोहित ने पुल शॉट से लेकर कट शॉट का भी अभ्यास किया. उन्होंने स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ भी प्रैक्टिस की. फिरकी गेंदबाजों के खिलाफ उन्होंने स्वीप और स्लॉग स्वीप शॉट्स की प्रैक्टिस की. इसी अभ्यास सत्र से जुड़े कुछ वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि रोहित ने एक शॉट ऐसा मारा, जिससे गेंद उनकी ही लैम्बोर्गिनी गाड़ी को जा लगी.

सामने आए वीडियो में रोहित शर्मा ने लेग साइड पर बड़ा शॉट लगाया. फैंस ने इस शॉट के लिए खूब शॉट मचाया और कुछ लोगों ने दावा भी किया कि यह गेंद रोहित की गाड़ी पर जाकर गिरी. वायरल वीडियो में एक व्यक्ति ने कहा, “खुद की ही गाड़ी को फोड़ दिया.” एबीपी लाइव इस बात की पुष्टि नहीं करता है कि गेंद से रोहित शर्मा की ही गाड़ी को क्षति पहुंची. बताते चलें कि लैम्बोर्गिनी उरुस कार की कीमत 4.57 करोड़ रुपये से शुरू होकर 5.40 करोड़ तक जाती है.

रोहित शर्मा आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी में खेलते दिखे थे. उसके 7 महीने बाद वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलेंगे, जो 19 अक्टूबर-25 अक्टूबर तक चलेगी. यह भी बता दें कि रोहित शर्मा अब कप्तान नहीं हैं, हाल ही में चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने शुभमन गिल को नया वनडे कप्तान घोषित किया है.

ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले रोहित शर्मा ने CEAT क्रिकेट अवॉर्ड्स में अपनी वापसी को लेकर कहा था कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना बहुत पसंद है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित शर्मा ने 46 वनडे मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 57.31 के शानदार औसत से 2407 रन बनाए हैं. कंगारू टीम के खिलाफ उन्होंने वनडे में 8 शतक और 9 हाफ-सेंचुरी लगाई हैं.

यह भी पढ़ें:

2025 में वनडे इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 8 बल्लेबाज, लिस्ट में सिर्फ एक भारतीय शामिल

रविचंद्रन अश्विन ने बताया भारत क्यों दोनों बार नहीं जीत पाया WTC का खिताब, इसे ठहराया जिम्मेदार

[ad_2]
रोहित शर्मा ने अपने ही शॉट से फोड़ डाली लैम्बोर्गिनी कार! वीडियो ने सोशल मीडिया पर मचाई खलबली

Powerful blast at Tennessee military explosives plant rattles homes miles away Today World News

Powerful blast at Tennessee military explosives plant rattles homes miles away Today World News

At least 2 dead, dozens injured in Lahore amid clashes between Islamist party supporters and Pakistan police Today World News

At least 2 dead, dozens injured in Lahore amid clashes between Islamist party supporters and Pakistan police Today World News