in

रोहित शर्मा-तिलक वर्मा ने स्वराज सूटिंग में 11000 शेयर खरीदे: लिस्ट में KKR कोच भी शामिल; कंपनी का प्रेफरेंशियल अलॉटमेंट से ₹103 करोड़ जुटाने का प्लान Business News & Hub

रोहित शर्मा-तिलक वर्मा ने स्वराज सूटिंग में 11000 शेयर खरीदे:  लिस्ट में KKR कोच भी शामिल; कंपनी का प्रेफरेंशियल अलॉटमेंट से ₹103 करोड़ जुटाने का प्लान Business News & Hub
  • Hindi News
  • Business
  • Swaraj Suiting Approves ₹103 Cr Fundraise; Rohit Sharma, Tilak Varma Get 11K Shares Each

मुंबई2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

SME कंपनी स्वराज सूटिंग ने प्रेफरेंशियल अलॉटमेंट से ₹103 करोड़ जुटाने का प्लान पास किया है। इसमें पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और तिलक वर्मा को 11-11 हजार शेयर मिलेंगे।

लिस्ट में KKR कोच अभिषेक मोहन नायर और श्रेयस अय्यर के पिता संतोष वेंकटेश्वरन अय्यर भी हैं। कुल 198 लोगों को शेयर अलॉट होंगे। शेयर प्राइस ₹236 रखा गया है।

प्रेफरेंशियल इश्यू क्या है, कंपनी इससे पैसा कैसे जुटाती है?

कंपनी चुनिंदा लोगों को सीधे शेयर बेचकर पैसा जुटाती है। IPO की तरह पब्लिक को नहीं बेचती, बल्कि खुद तय करती है कि किसको शेयर देना है। जैसे बड़े इन्वेस्टर, प्रमोटर, दोस्त, रिश्तेदार या सेलिब्रिटी।

प्रेफरेंशियल इश्यू की डिटेल्स

25 नवंबर की एक्सचेंज फाइलिंग में बोर्ड ने 43.76 लाख शेयर प्रेफरेंशियल बेसिस पर ₹236 प्रति शेयर के हिसाब से जारी करने को मंजूरी दी। इससे ₹103.28 करोड़ आएंगे।

इसके अलावा कन्वर्टिबल वॉरंट्स से ₹160.41 करोड़ जुटाने का प्लान है। कुल 263 करोड़ तक फंड रेज हो सकता है। EGM 24 दिसंबर को बुलाई गई है।

टेक्सटाइल सेक्टर की कंपनी है स्वराज सूटिंग

स्वराज सूटिंग टेक्सटाइल सेक्टर की SME कंपनी है। इसका शेयर आज NSE पर 2.90% चढ़कर ₹280 पर बंद हुआ। दिन में 52 वीक हाई ₹287.45 तक गया। नवंबर में 43% और अक्टूबर में 20% चढ़ा। IPO प्राइस ₹56 था, मार्च 2022 में लिस्टिंग हुई। अब तक 400% रिटर्न दे चुका है। Q2 FY26 में रेवेन्यू 26% बढ़कर ₹204.16 करोड़ और PAT 67% बढ़कर ₹23.66 करोड़ रहा।

उधार लेने की सीमा बढ़ाकर ₹1,000 करोड़ करेगी कंपनी

फंडरेज़िंग के अलावा, स्वराज सूटिंग ने कई अन्य वित्तीय प्रस्तावों पर भी शेयरधारकों की मंजूरी मांगी है। इनमें उन संस्थाओं को ₹75 करोड़ तक ऋण या गारंटी देने की अनुमति शामिल है जिनमें कंपनी के निदेशकों की हिस्सेदारी या दिलचस्पी हो सकती है। कंपनी ने अपनी उधार लेने की सीमा बढ़ाकर ₹1,000 करोड़ करने और इतनी ही राशि तक अपनी संपत्तियों पर चार्ज या मॉर्गेज बनाने की अनुमति का भी प्रस्ताव रखा है।

खबरें और भी हैं…

Source: https://www.bhaskar.com/business/news/rohit-sharma-tilak-varma-buy-11000-shares-in-swaraj-suitings-136527210.html

Govt rejects IMF’s notion that 50% tariffs will be ‘indefinite’, says growth impact overstated Business News & Hub

Govt rejects IMF’s notion that 50% tariffs will be ‘indefinite’, says growth impact overstated Business News & Hub

अडानी ग्रुप ने उठाया बड़ा कदम, फ्लाइट ट्रेनिंग कंपनी FSTC पर लगाया 820 करोड़ रुपये का बड़ा दांव Business News & Hub

अडानी ग्रुप ने उठाया बड़ा कदम, फ्लाइट ट्रेनिंग कंपनी FSTC पर लगाया 820 करोड़ रुपये का बड़ा दांव Business News & Hub