in

रोहित शर्मा जीत चुके हैं इतने खिताब, 4 ICC ट्रॉफी जीतकर एमएस धोनी से भी आगे – India TV Hindi Today Sports News

रोहित शर्मा जीत चुके हैं इतने खिताब, 4 ICC ट्रॉफी जीतकर एमएस धोनी से भी आगे  – India TV Hindi Today Sports News

[ad_1]

Image Source : GETTY
रोहित शर्मा और एमएस धोनी

Rohit Sharma vs MS Dhoni: रोहित शर्मा एक के बाद एक खिताब जीतकर नए नए कीर्तिमान रचते चले जा रहे हैं। भारत के लिए भले ही अपनी कप्तानी में एमएस धोनी ने तीन आईसीसी खिताब जीते हों, लेकिन रोहित शर्मा भी कम नहीं हैं। अगर कुल खिताबों की बात की जाए तो रोहित शर्मा एमएस धोनी से काफी आगे निकल चुके हैं। यहां तक कि आईसीसी ट्रॉफी जीतने के मामले में भी रोहित शर्मा धोनी से एक कदम आगे हैं। कहां तो खिलाड़ी एक ही खिताब जीतने के लिए पूरे करियर में तरसते रहते हैं और कहां रोहित शर्मा ट्रॉफियों का ढेर लगाए जा रहे हैं। 

#

टीम इंडिया ने दो साल के भीतर जीत लीं दो आईसीसी ट्रॉफी

टीम इंडिया ने दो साल के अंतराल में ही दो आईसीसी खिताब अपने नाम कर लिए हैं और दोनों बार भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ही रहे। इस तरह की अफवाहें उड़ाई जा रही थी कि रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी के ​बाद रिटायरमेंट ले लेंगे, लेकिन उन्होंने साफ कर दिया कि अभी उनका संन्यास का कोई भी इरादा नहीं है। वे अभी खेलते रहेंगे। इस बीच अगर रोहित शर्मा के खिताबों की बात की जाए तो ये लिस्ट अब काफी लंबी हो चुकी है। रोहित शर्मा ने अब तक दो बार टी20 वर्ल्ड कप जीता है। एक बार साल 2007 में वे बतौर खिलाड़ी खेल रहे थे, लेकिन साल 2024 में उन्होंने अपनी कप्तानी में इस ट्रॉफी को जीता है। 

एमएस धोनी से आगे निकले रोहित शर्मा

रोहित शर्मा अब तक दो चैंपियंस ट्रॉफी भी अपने नाम कर चुके हैं। साल 2013 में वे एमएस धोनी की कप्तानी में खेल रहे थे, लेकिन साल 2025 में वे कप्तान रहे। यानी रोहित शर्मा के पास चार आईसीसी ट्रॉफी हो चुकी हैं। एमएस धोनी ने तीन आईसीसी खिताब जीते हैं। ये बात और है कि उनके ये सभी खिताब अपनी कप्तानी में ही आए हैं। लेकिन अगर आईसीसी खिताब की बात करें तो रोहित शर्मा अब एमएस धोनी से आगे निकल गए हैं। 

आईपीएल जीतने के मामले में भी धोनी से आगे हैं रोहित

अब बात करते हैं आईपीएल की। रोहित शर्मा अब तक छह आईपीएल जीत चुके हैं। एक बार उन्होंने बतौर खिलाड़ी डेक्कन चार्जर्स के लिए ये खिताब जीता और इसके बाद 5 बार मुंबई इंडियंस के लिए कप्तानी करते भी इस ​ट्रॉफी पर कब्जा किया। वहीं एमएस धोनी ने अपनी कप्तानी में ही पांच बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है। आपको याद होगा कि पहले चैंपियंस टी20 लीग हुआ करती थी। रोहित शर्मा एक बार इसे भी जीत चुके हैं। वहीं एमएस धोनी ने दो बार चैंपियंस लीग जीती है। 

रोहित शर्मा के पास वनडे वर्ल्ड कप का अभाव

रोहित शर्मा अब तक चार बार एशिया कप भी जीत चुके हैं। कभी वे कप्तान रहे तो कभी बतौर खिलाड़ी उन्होंने ये ट्रॉफी अपने नाम की है। वहीं बात अगर एमएस धोनी की करें तो उन्होंने तीन एशिया कप जीते हैं। यानी यहां भी रोहित शर्मा एमएस धोनी से आगे हैं। अब अगर रोहित शर्मा की कुल खिताबों की बात करें तो वे 15 हो चुके हैं। इसमें टी20 वर्ल्ड कप, चैंपियंस ट्रॉफी, आईपीएल, एशिया कप और चैंपियंस टी20 लीग भी शामिल है। ये बात और है कि रोहित शर्मा अब तक एक भी बार वनडे वर्ल्ड कप नहीं जीत पाए हैं। अब अगर रोहित शर्मा साल 2027 तक वनडे खेलते रहते हैं तो उनके पास ये खिताब भी आ सकता है। लेकिन इसके लिए अभी कुछ दिन का इंतजार करना होगा। 

#

यह भी पढ़ें 

चैंपियंस ट्रॉफी के बाद बदली ICC ODI रैंकिंग, टीम इंडिया टॉप पर, पाकिस्तान का हाल खराब

IPL 2025: शुरुआती मैच नहीं खेल पाएंगे ये खिलाड़ी, हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह का भी नाम

#

Latest Cricket News



[ad_2]
रोहित शर्मा जीत चुके हैं इतने खिताब, 4 ICC ट्रॉफी जीतकर एमएस धोनी से भी आगे – India TV Hindi

‘आर्मी ऑपरेशन किया तो…’, ट्रेन हाईजैक के बाद BLA ने पाकिस्तान सरकार को दी चेतावनी – India TV Hindi Today World News

‘आर्मी ऑपरेशन किया तो…’, ट्रेन हाईजैक के बाद BLA ने पाकिस्तान सरकार को दी चेतावनी – India TV Hindi Today World News

सोनम कपूर की चचेरी बहन के हाथ लगी थ्रिलर, रोंगटे खड़े कर देगा ‘तू या मैं’ का टीजर – India TV Hindi Latest Entertainment News

सोनम कपूर की चचेरी बहन के हाथ लगी थ्रिलर, रोंगटे खड़े कर देगा ‘तू या मैं’ का टीजर – India TV Hindi Latest Entertainment News