in

रोहित शर्मा के सबसे बड़े सिर दर्द ने ले लिया संन्यास, इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा – India TV Hindi Today Sports News

रोहित शर्मा के सबसे बड़े सिर दर्द ने ले लिया संन्यास, इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा – India TV Hindi Today Sports News

[ad_1]

Image Source : GETTY
रोहित शर्मा के लिए बड़ी खुशखबरी

भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है। जहां टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। इस सीरीज के पहले मुकाबले को टीम इंडिया ने जीता था। वहीं रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम दूसरे मैच में हार गई वहीं तीसरे मुकाबले में भी टीम इंडिया कमजोर स्थिति में नजर आ रही है। दोनों मुकाबलों में ट्रेविस हेड ने कमाल की बल्लेबाजी की है। इसी बीच रोहित शर्मा के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है। दरअसल उनके लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे बड़े सिर दर्द रहे खिलाड़ी ने संन्यास ले लिया है। इस खिलाड़ी ने तीनों फॉर्मेट को अलविदा कह दिया है। यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि न्यूजीलैंड के टिम  साउदी हैं।

क्यों हैं वो रोहित शर्मा के लिए सिर दर्द

न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की टीम के बीच खेली गई टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले के बाद टिम साउदी ने संन्यास ले लिया है। अब आप यह सोच रहे होंगे कि भला टिम साउदी रोहित शर्मा के लिए सबसे बड़े सिर दर्द क्यों रहे हैं। हाल के दिनों में तो, ट्रेविस हेड ने उन्हें सबसे ज्यादा परेशान किया है। ऐसे में आइए आपको पूरी बात बताते हैं। टिम साउदी इंटरनेशनल क्रिकेट सबसे महान गेंदबाजों में से एक रहे हैं। वहीं साउदी ने रोहित शर्मा को इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 14 बार आउट किया है। उन्होंने आज तक किसी भी अन्य बल्लेबाज को इतनी बार अपनी शिकार नहीं बनाया होगा। जितनी बार रोहित शर्मा उनके शिकार बने होंगे। यह कारण है कि टिम साउदी को रोहित शर्मा का सबसे बड़ा दुश्मन माना जाता है।

इंटरनेशनल क्रिकेट में इन बल्लेबाजों को सबसे ज्यादा बार बनाया अपना शिकार

1. रोहित शर्मा – 14 बार

2. डिमुथ करुणारत्ने – 11 बार
3. विराट कोहली – 11 बार
4. तमीम इकबाल – 9 बार

कैसा रहा उनका करियर

न्यूजीलैंड के स्टार गेंदबाज टिम साउदी के करियर पर एक नजर डालें तो वह न्यूजीलैंड के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी रहे हैं। उनके नाम पर कुल 716 विकेट हैं। उन्होंने टेस्ट में 391 विकेट, वनडे में 221 विकेट और टी20 इंटरनेशनल में 164 विकेट हासिल किए हैं। वह गेंदबाजी की गति में परिवर्तन करके विकेट हासिल कर लेते हैं। वह कीवी टीम के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021 का फाइनल मुकाबला जीत चुके हैं। 

यह भी पढ़ें

IND vs AUS: क्या गाबा में आखिरी दिन भी होगी बारिश, कहीं टीम इंडिया फंस तो न जाए

फालोऑन टलते ही आकाश दीप ने दिखाए अपने तेवर, पैट कमिंस बोले बस आज यहीं तक

Latest Cricket News



[ad_2]
रोहित शर्मा के सबसे बड़े सिर दर्द ने ले लिया संन्यास, इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा – India TV Hindi

The 1000-crore club: ‘Baahubali’ to ‘Pushpa’, Telugu cinema’s box office juggernaut Latest Entertainment News

The 1000-crore club: ‘Baahubali’ to ‘Pushpa’, Telugu cinema’s box office juggernaut Latest Entertainment News

अब भारत-चीन के रिश्तों की होगी नई शुरुआत, वार्ता करने बीजिंग पहुंचे NSA डोभाल – India TV Hindi Today World News

अब भारत-चीन के रिश्तों की होगी नई शुरुआत, वार्ता करने बीजिंग पहुंचे NSA डोभाल – India TV Hindi Today World News