in

रोहित शर्मा के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, इस मामले में सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा Today Sports News

रोहित शर्मा के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, इस मामले में सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा Today Sports News

[ad_1]

Most losses in season by indian captain: मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 184 रनों के बड़े अंतर से हराया. इस हार के बाद रोहित शर्मा की कप्तानी के अलावा बल्लेबाजी पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. वहीं, मेलबर्न में हार के बाद रोहित शर्मा के एक शर्मनाक और अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. दरअसल इस साल रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम को टेस्ट फॉर्मेट में छठी बार हार का सामना करना पड़ा. इस तरह रोहित शर्मा किसी एक साल में सबसे ज्यादा टेस्ट हारने वाले भारतीय कप्तान बन गए हैं. इससे पहले यह अनचाहा रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम था, लेकिन अब रोहित शर्मा ने मास्टर ब्लास्टर को पीछे छोड़ दिया है.

इससे पहले मास्टर ब्लास्टर के नाम था रिकॉर्ड…

इससे पहले साल 1999-2000 में सचिन तेंदुलकर की कप्तानी में भारतीय टीम को 5 टेस्ट मैचों में हार का सामना करना पड़ा था. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने घरेलू सरजमीं पर 3-0 से हार का सामना करना पड़ा था. इस तरह भारतीय टीम अपने घरेलू सरजमीं पर तकरीबन 12 साल बाद टेस्ट मैचों में हारी. वहीं, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय टीम 2 टेस्ट हार चुकी है. हालांकि, न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय टीम इस साल की शुरूआत में इंग्लैंड के खिलाफ हारी थी.

मेलबर्न टेस्ट में भारतीय टीम की करारी हार

मेलबर्न टेस्ट के पांचवें दिन भारत की दूसरी पारी 155 रनों पर सिमट गई. इस तरह भारतीय टीम को 184 रनों के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा. वहीं, ऑस्ट्रेलिया सीरीज में 2-1 से आगे हो गया है. हालांकि, इस सीरीज की शुरूआत भारतीय टीम ने धमाकेदार अंदाज में की थी. ऑस्ट्रेलिया को पहले टेस्ट में भारतीय टीम ने हराया, लेकिन इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने जबरदस्त पलटवार किया. ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम को हराया. जबकि तीसरा टेस्ट ड्रॉ पर खत्म हुआ, लेकिन चौथे टेस्ट में भारतीय टीम को फिर से शिकस्त का सामना करना पड़ा.

ये भी पढ़ें-

IND vs AUS: रोहित, सिराज और आकाशदीप की होगी छुट्टी! इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका, सिडनी टेस्ट में ऐसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग 11

Rohit Sharma: ‘हार मानसिक तौर पर परेशान करने वाला, लेकिन संन्यास…’, मेलबर्न टेस्ट के बाद रोहित शर्मा ने रिटायरमेंट पर क्या कहा?

[ad_2]
रोहित शर्मा के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, इस मामले में सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा

ये है देश का सबसे सस्ता बीमा, 45 पैसे में मिलता है 10 लाख का इंश्योरेंस कवर Business News & Hub

ये है देश का सबसे सस्ता बीमा, 45 पैसे में मिलता है 10 लाख का इंश्योरेंस कवर Business News & Hub

दावा- हिजबुल्लाह कमांडर फुआद शुकर का चार महिलाओं से अफेयर:  फोन पर इनसे शादी की; इजराइली एयर स्ट्राइक में इस साल हुई थी मौत Today World News

दावा- हिजबुल्लाह कमांडर फुआद शुकर का चार महिलाओं से अफेयर: फोन पर इनसे शादी की; इजराइली एयर स्ट्राइक में इस साल हुई थी मौत Today World News