in

रोहित शर्मा के आगे फीका पड़ा साई सुदर्शन का तूफान, MI ने क्वालीफायर-2 में बनाई जगह Today Sports News

रोहित शर्मा के आगे फीका पड़ा साई सुदर्शन का तूफान, MI ने क्वालीफायर-2 में बनाई जगह Today Sports News

[ad_1]

MI vs GT Eliminator Highlights: मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस को एलिमिनेटर मैच में 20 रनों से हरा दिया है. इसी के साथ मुंबई की टीम ने दूसरे क्वालीफायर में प्रवेश पा लिया है, जहां उसका सामना पंजाब किंग्स से होगा. एलिमिनेटर मैच में मुंबई ने पहले खेलते हुए 228 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था. जवाब में गुजरात अंतिम ओवर तक चले मैच में 208 रन ही बना सकी. इस मैच में रोहित शर्मा और साई सुदर्शन ने दमदार अर्धशतकीय पारी खेली.

दूसरे क्वालीफायर में मुंबई

मुंबई इंडियंस अब दूसरे क्वालीफायर में पहुंच गई है. MI का सामना क्वालीफायर-2 मैच में 1 जून को पंजाब किंग्स से होगा. नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस एलिमिनेटर मैच में गुजरात टाइटंस को 228 रनों का लक्ष्य मिला था. GT टीम की शुरुआत बहुत खराब रही क्योंकि कप्तान शुभमन गिल सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए. उसके बाद साई सुदर्शन और कुसल मेंडिस ने मिलकर 64 रन जोड़े, लेकिन मेंडिस 20 रन बनाकर आउट हो गए.

साई सुदर्शन ने वाशिंगटन सुंदर के साथ मिलकर 84 रनों की ताबड़तोड़ पार्टनरशिप की, लेकिन गुजरात की जीत सुनिश्चित नहीं कर सके. सुंदर ने 24 गेंद में 48 रनों की तूफानी पारी खेली. सुंदर के आउट होने के बाद गुजरात ने लगातार अंतराल पर विकेट गंवाए. शेरफान रदरफोर्ड 24 रन और शाहरुख खान 13 रन बनाकर आउट हो गए. वहीं राहुल तेवतिया सेट होने के बावजूद सिर्फ 16 रन बना पाए.

साई सुदर्शन पर भारी पड़े रोहित शर्मा

 साई सुदर्शन ने एलिमिनेटर मैच में 49 गेंद में 80 रनों की पारी खेल गुजरात की जीत की उम्मीदों को बनाए रखा था. सुदर्शन ने अपनी पारी में 10 चौके और एक छक्का लगाया. मगर उनकी यह दमदार पारी, रोहित शर्मा के 81 रनों पर हावी नहीं हो पाई. रोहित ने 50 गेंदों में 81 रन बनाए थे, जिसके दौरान उन्होंने 9 चौके और 4 छक्के लगाए.

यह भी पढ़ें:

दिग्गजों की लिस्ट से जुड़े साई सुदर्शन, IPL में ऐसा करने वाले तीसरे भारतीय बने; लिस्ट में विराट कोहली भी शामिल

[ad_2]
रोहित शर्मा के आगे फीका पड़ा साई सुदर्शन का तूफान, MI ने क्वालीफायर-2 में बनाई जगह

Additional instalment of tax devolution to be released to States on June 2: Finance Ministry Business News & Hub

Additional instalment of tax devolution to be released to States on June 2: Finance Ministry Business News & Hub

2025 कावासाकी निंजा 300 लॉन्च:  भारत में सबसे सस्ती पेरलल-ट्विन फेयर्ड बाइक में सेफ्टी के लिए डुअल-चैनल ABS, कीमत ₹3.43 लाख Today Tech News

2025 कावासाकी निंजा 300 लॉन्च: भारत में सबसे सस्ती पेरलल-ट्विन फेयर्ड बाइक में सेफ्टी के लिए डुअल-चैनल ABS, कीमत ₹3.43 लाख Today Tech News