[ad_1]
India Wins Champion Trophy 2025: भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर (IND vs NZ Final) अपना 7वां आईसीसी खिताब जीता. न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया के सामने 252 का लक्ष्य रखा था. कप्तान रोहित शर्मा फाइनल मैच के हीरो रहे, जिन्होंने 76 रनों की पारी खेलकर लक्ष्य को आसान बना दिया. इस मुकाबले में रोहित शर्मा ने कई रिकार्ड्स बनाएं, आइए जानते हैं.

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने लगातार दूसरे साल आईसीसी का खिताब जीता है. इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है. भारत ने उनकी कप्तानी में पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने 2 आईसीसी टूर्नामेंट (टी20 वर्ल्ड कप 2024 और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025) जीते हैं.
चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में भारत के लिए सबसे तेज अर्धशतक
इस मैच से पहले रोहित शर्मा ने कभी आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में अर्धशतक भी नहीं लगाया था. ये रोहित शर्मा का आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहला अर्धशतक है. उन्होंने 41 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया था. ये किसी भी भारतीय द्वारा आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल का सबसे तेज अर्धशतक भी है.
फाइनल में प्लेयर ऑफ द अवार्ड जीतने वाले चौथे कप्तान
रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में 76 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली. इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया. वह आईसीसी मेंस ओडीआई फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड जीतने वाले दुनिया के चौथे कप्तान बन गए हैं. उनसे पहले वेस्टइंडीज के क्लाइव लॉयड (1975), ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग (2003) और भारत के एमएस धोनी (2013) ने बतौर कप्तान ओडीआई फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड जीता.
चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में प्लेयर ऑफ़ द मैच अवार्ड जीतने वाले दूसरे भारतीय
रोहित शर्मा आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में फाइनल में प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवार्ड जीतने वाले दूसरे भारतीय हैं. उनसे पहले रवींद्र जडेजा ने 2013 के फाइनल मैच में ये अवार्ड जीता था.
- 1998: जैक कैलिस
- 2000: क्रिस कैर्न्स
- 2004: इयान ब्रेडशॉ
- 2006: शेन वॉटसन
- 2009: शेन वॉटसन
- 2013: रवींद्र जडेजा
- 2017 फखर ज़मन
- 2025: रोहित शर्मा
शुभमन गिल के साथ मिलकर बनाया रिकॉर्ड
रोहित शर्मा ने शुभमन गिल के साथ पहले विकेट के लिए 105 रनों की साझेदारी की. ये आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में पहले विकेट के लिए तीसरी शतकीय साझेदारी है.
[ad_2]
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने कितनी ICC ट्रॉफी जीती, हिटमैन ने फाइनल में कई रिकॉर्ड