[ad_1]
Jasprit Bumrah Captain After Rohit Sharma Retirement: रोहित शर्मा ने भारतीय टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया. इसके बाद विराट कोहली ने भी टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया. भारतीय क्रिकेट टीम के इन दो महान खिलाड़ियों के टेस्ट मैच से रिटायर होने के बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड के आगे सबसे बड़ा सवाल ये खड़ा हो गया है कि अब टीम की कमान किस खिलाड़ी को सौंपी जाएगी. ऐसे में भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का नाम सामने आ रहा है. यहां जानिए वो कौन सी 3 वजह हैं, जिस वजह से बुमराह को भारत की टेस्ट टीम की कप्तानी मिल सकती है.
जसप्रीत बुमराह का खौफ
जसप्रीत बुमराह की घातक गेंदबाजी विपक्षी टीम के खिलाड़ियों में खौफ डाल देती है. बुमराह केवल भारत में ही नहीं, बल्कि विदेश धरती पर भी बेहतर गेंदबाजी करते हैं. ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड से लेकर साउथ अफ्रीका तक बुमराह अपनी गेंदबाजी का लोहा मनवा चुके हैं. बुमराह विकेट चटकाने के साथ ही रन देने में काफी कंजूसी करते हैं. विपक्षी टीम के लिए उनकी गेंदों को खेलना आसान नहीं रहता. बुमराह केवल भारत ही नहीं, बल्कि दुनिया के बेस्ट गेंदबाजों में से एक हैं.
बुमराह ने कप्तान रहते हुए दिलाई जीत
जसप्रीत बुमराह को भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम का कप्तान बनाने की बड़ी वजह उनकी मानसिकता है. बुमराह कप्तान रहते हुए भी टीम को बेहतर तरीके से मैनेज करते हैं. बुमराह ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 के पहले मैच में भारतीय टीम के लिए कप्तानी की थी. ऑस्ट्रेलिया में पर्थ के मैदान पर खेले गए इस मैच में भारत को 295 रनों से जीत हासिल हुई थी. इस मैच में बुमराह ने कप्तान रहते हुए 8 विकेट झटके थे. वहीं पहली पारी में 5 विकेट लेकर बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया में अपनी छाप छोड़ी थी.
विराट-रोहित जैसा एग्रेशन
जसप्रीत बुमराह ज्यादातर कूल पर्सनेलिटी के नजर आते हैं, लेकिन विपक्षी टीम से बराबरी की टक्कर वाले मुकाबलों में बुमराह का एग्रेशन भी देखने को मिलता है. विराट और रोहित की कप्तानी में जो एग्रेशन नजर आत है, वो बुमराह की कप्तानी में भी देखने को मिल सकता है. लेकिन अभी बुमराह के कप्तान बनने को लेकर बीसीसीआई की तरफ से कोई जानकारी सामने नहीं आई है. टेस्ट टीम के कप्तान की रेस में शुभगन गिल का नाम भी शामिल है.
यह भी पढ़ें
विराट कोहली के ‘दोस्त’ को पाकिस्तान ने बनाया हेड कोच, IPL में रह चुके हैं RCB टीम का हिस्सा
[ad_2]
रोहित-विराट से भी एग्रेसिव कप्तान जसप्रीत बुमराह? 3 पॉइंट्स में समझें क्या है खासियत
