[ad_1]
Rohit Sharma On Playing In Domestic Cricket: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा बुरी तरह फ्लॉप रहे. इसके बाद लगातार सवाल उठ रहे हैं कि रोहित शर्मा को डोमेस्टिक क्रिकेट में खेलना चाहिए. पूर्व क्रिकेटरों का मानना है कि अगर रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे क्रिकेटर डोमेस्टिक क्रिकेट का हिस्सा होते हैं तो फॉर्म हासिल करने में आसानी होगी. लेकिन क्या रोहित शर्मा डोमेस्टिक क्रिकेट में खेलना चाहते हैं? रोहित शर्मा की डोमेस्टिक क्रिकेट को लेकर सोच क्या है? इस पर रोहित शर्मा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
‘अगर आप पिछले 6-7 सालों के कैलेंडर उठाकर देखें तो पाएंगे…’
रोहित शर्मा ने कहा कि अगर आप पिछले 6-7 सालों के कैलेंडर उठाकर देखें तो पाएंगे कि कभी ऐसा नहीं हुआ कि हम लगातार 45 दिनों तक घर पर बैठे रहें. हालांकि, आईपीएल सीजन समाप्त होने के बाद आपके पास वक्त जरूर होता है, लेकिन उस समय भारत में डोमेस्टिक क्रिकेट खेला नहीं जाता है. भारत में डोमेस्टिक क्रिकेट अक्टूबर महीने में शुरू होता है, जो मार्च के आखिर तक चलता है. अगर कोई भारतीय क्रिकेटर तीनों फॉर्मेट का हिस्सा नहीं है तो उसके पास जरूर डोमेस्टिक क्रिकेट में खेलने का मौका होता है, वह डोमेस्टिक क्रिकेट निश्चित तौर पर खेल सकता है.
‘मेरे लिए वक्त निकाल पाना आसान नहीं…’
रोहित शर्मा ने आगे कहा कि मेरे लिए वक्त निकाल पाना आसान नहीं है. खासकर, जब से नियमित तौर पर टेस्ट क्रिकेट खेल रहा हूं, ऐसे में डोमेस्टिक क्रिकेट के लिए वक्त निकालना आसान नहीं रह गया है. अगर आप लगातार इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहे हैं तो आपको खाली समय चाहिए होता है, ताकि आप खुद को रिफ्रेश कर सकें. ऐसे हालात में घरेलू क्रिकेट खेलना बहुत मुश्किल है. बताते चलें कि भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद से लगातार सवाल उठ रहे हैं कि रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर बल्लेबाजों को घरेलू क्रिकेट में खेलना चाहिए, ताकि वह फॉर्म को हासिल कर सकें.
ये भी पढ़ें-
मोहम्मद सिराज को चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में क्यों नहीं मिली जगह? रोहित शर्मा ने दिया जवाब
[ad_2]
रोहित-विराट जैसे सीनियर खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट क्यों नहीं खेलते? भारतीय कप्तान ने बता दी वजह