in

रोहित बोले-आखिरी टी-20 वर्ल्डकप था, इसे यादगार बनाना चाहता था: दूसरे खिलाड़ियों के बिना ये संभव नहीं था, टीम का हर प्लेयर सम्मान का हकदार Today Sports News

रोहित बोले-आखिरी टी-20 वर्ल्डकप था, इसे यादगार बनाना चाहता था:  दूसरे खिलाड़ियों के बिना ये संभव नहीं था, टीम का हर प्लेयर सम्मान का हकदार Today Sports News
#

[ad_1]

नई दिल्ली24 मिनट पहले

#
  • कॉपी लिंक

भारत को लगातार 2 ICC टूर्नामेंट जिताने वाले कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी जीत का फॉर्मूला बताया है। रोहित ने MI की सोशल मीडिया टीम से बात करते हुए कहा- ‘हमारी सफलता का सफर और मानसिकता में बदलाव 2022 से शुरू हुआ। जब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल हार गई थी।

MI ने सोशल मीडिया में रोहित की बातचीत का वीडियो शेयर किया। इसमें भारतीय कप्तान ने कहा- ‘उस हार के बाद हमने खिलाड़ियों को साफ बता दिया कि उनसे क्या अपेक्षा की जाती है और हम उन्हें कैसे खेलते देखना चाहते हैं। इसके लिए खिलाड़ियों से काफी बात की गई। उन्हें आजादी देने की जरूरत थी, ताकि वे बेखौफ होकर खेल सकें। हम कुछ सीरीज हारे, लेकिन घबराए नहीं और अपनी प्रोसेस पर कायम रहे।

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत को पिछले तीन ICC लिमिटेड ओवर्स के टूर्नामेंट में 24 मैचों में से एक में ही पराजय का सामना करना पड़ा। जो 2023 वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में अहमदाबाद में आस्ट्रेलिया से मिली। टीम इंडिया ने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप। फिर 9 मार्च को चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की। रोहित लगातार दो ICC टूर्नामेंट जीतने वाले भारत के पहले कप्तान हैं।

रोहित शर्मा ने कहा-

QuoteImage

भारती टीम ने पिछले 9 महीनों में क्रिकेट के उतार-चढ़ावों का सामना करते हुए सफलता हासिल करने के लिए सामूहिक संघर्ष किया है। पिछले तीन आईसीसी टूर्नामेंटों में भाग लेने वाली टीम का प्रत्येक सदस्य सम्मान का हकदार है।

QuoteImage

रोहित ने अपने कार्यकाल पर कहा-

QuoteImage

टीम ने तीन बड़े टूर्नामेंटों में जो हासिल किया है। इस तरह के टूर्नामेंट खेलना और बस एक मैच हारना और वह भी फाइनल। अगर हम वह भी जीत जाते तो तीन आईसीसी टूर्नामेंटों में अजेय रहते। ऐसा कभी सुना ही नहीं है। 24 में से 23 मैच जीतना। बाहर से यह बहुत अच्छा लगता है, लेकिन टीम ने उतार-चढ़ाव देखे हैं।

QuoteImage

रोहित ने कहा-

QuoteImage

हमने कठिन समय भी देखा है लेकिन फिर आपको जश्न मनाने का मौका भी मिला । मेरा मानना है कि पिछले तीन टूर्नामेंट खेलने वाला हर खिलाड़ी सम्मान का हकदार है। यह उन सभी खिलाड़ियों के लिए है, जो मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं और निराशा हैं। वे वापसी करना चाहते हैं और परिस्थितियां जो भी हो, बुलंदियां छूना चाहते हैं।

QuoteImage

रोहित ने किस मामले पर क्या कहा? रोहित का इंटरव्यू ऐसे समय में आया जब BCCI के अधिकारी भविष्य की रूपरेखा तय करने के लिए बैठक करने वाले थे, लेकिन वह बैठक स्थगित कर दी गई।

  • मुंबई के प्रदर्शन पर: पिछले साल IPL में मुंबई के प्रदर्शन पर रोहित ने कहा कि हर खिलाड़ी को वापसी करने के लिए दृढ़ संकल्प होना चाहिए। उन्होंने कहा- मैं वे अपने टी20 कैरियर को खत्म करने पर फोकस कर रहा था। जो मैंने टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद किया।
  • पिछले सीजन में अपने प्रदर्शन पर: रोहित ने कहा- ‘यह (2024 आईपीएल) टीम के लिए सबसे खराब दौर था और मुझे लगता है कि हमने अपना बेस्ट क्रिकेट भी नहीं खेला, लेकिन IPL के बाद भी बहुत कुछ था। वर्ल्ड कप आने वाला था और मुझे उस पर फोकस करना था। मुझे पता था कि यह मेरा आखिरी टी20 विश्व कप है और मैं इसे जीतना चाहता था। लेकिन दूसरे खिलाड़ियों की मदद के बिना यह संभव नहीं था। हम एक ग्रुप के रूप में रहे और पूरे टूर्नामेंट में सभी ने योगदान दिया।
  • टेस्ट सीरीज में मिली हार पर: रोहित ने कहा- हम घर पर सीरीज हार गए। आस्ट्रेलिया में अच्छा नहीं खेल सके। इसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी जीती। पिछले नौ महीने इस बात का बेहतरीन उदाहरण है कि जीवन कैसा है। इसमें उतार-चढ़ाव हमेशा रहेंगे।

IPL में आज मुंबई का दूसरा मुकाबला, पहला मैच हारी मुंबई की टीम शनिवार को IPL 2025 में अपना दूसरा मुकाबला खेलेगी। यह मुकाबला शाम 7:30 बजे से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। मुंबई इंडियंस को पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।

——————————-

IPL से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए…

IPL से चमका सितारा- हार्दिक पंड्या; MI से शुरू हुआ था सुपरस्टार का सफर

IPL से अपनी पहचान बनाने वाले हार्दिक पंड्या का नाम आज दुनिया के बेहतरीन ऑलराउंडर्स में शुमार है। यहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने काफी स्ट्रगल किया। हार्दिक का बचपन तंगी में बीता। बैट खरीदने के लिए पैसे नहीं होते, लेकिन मेहनत के दम पर हार्दिक ने IPL में जगह बनाई। वीडियो में देखें हार्दिक की स्ट्रगल स्टोरी

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
रोहित बोले-आखिरी टी-20 वर्ल्डकप था, इसे यादगार बनाना चाहता था: दूसरे खिलाड़ियों के बिना ये संभव नहीं था, टीम का हर प्लेयर सम्मान का हकदार

#
साल का पहला सूर्यग्रहण आज:  अमेरिका में यूरोप में आ रहा नजर, भारत पर कोई असर नहीं Today World News

साल का पहला सूर्यग्रहण आज: अमेरिका में यूरोप में आ रहा नजर, भारत पर कोई असर नहीं Today World News

ब्लैक साड़ी पहने हिना खान ने फ्लॉन्ट किया दिलकश अवतार, तस्वीरें वायरल Latest Entertainment News

ब्लैक साड़ी पहने हिना खान ने फ्लॉन्ट किया दिलकश अवतार, तस्वीरें वायरल Latest Entertainment News