in

रोहित ने गांगुली को पीछे छोड़ा, विराट का डबल डक: भारत लगातार 17वें वनडे में टॉस हारा, भारतीय फील्डर्स ने 3 कैच टपकाए; रिकॉर्ड-मोमेंट्स Today Sports News

रोहित ने गांगुली को पीछे छोड़ा, विराट का डबल डक:  भारत लगातार 17वें वनडे में टॉस हारा, भारतीय फील्डर्स ने 3 कैच टपकाए; रिकॉर्ड-मोमेंट्स Today Sports News

[ad_1]

स्पोर्ट्स डेस्क32 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

ऑस्ट्रेलिया ने भारत को एडिलेड में दूसरा वनडे 2 विकेट से हराकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। एडिलेड ओवल स्टेडियम में रोहित शर्मा ने 73 रन बनाए। वे वनडे में भारत के तीसरे टॉप स्कोरर बन गए हैं। विराट कोहली लगातार दूसरे मैच में खाता नहीं खोल सके।

भारतीय फील्डर्स ने ऑस्ट्रेलियाई पारी में तीन कैच टपकाए। इनमें 2 जीवनदान फिफ्टी लगाने वाले मैथ्यू शॉर्ट को मिले। पढ़िए भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे के मोमेंट्स और रिकॉर्ड्स…

टॉप मोमेंट्स…

1. भारत ने 17वां वनडे टॉस गंवाया टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में भी टॉस नहीं जीत सके। वनडे इंटरनेशनल में भारत ने लगातार 17वें मैच में टॉस गंवाया। टीम ने 15 नवंबर 2023 को न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी बार टॉस जीता था। इसके बाद से रोहित शर्मा 15 और शुभमन 2 बार टॉस हार चुके हैं।

शुभमन गिल बतौर कप्तान पिछली 10 पारियों में 1 ही टॉस जीत सके हैं।

शुभमन गिल बतौर कप्तान पिछली 10 पारियों में 1 ही टॉस जीत सके हैं।

2. रन रेट बढ़ाने की कोशिश में गिल आउट पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया का स्कोर 6 ओवर के बाद 17 रन ही था। कप्तान शुभमन गिल ने यहां रन रेट बढ़ाने के बारे में सोचा। 7वां ओवर जैवियर बार्टलेट लेकर आए। उनकी पहली गेंद पर गिल आगे निकलकर बड़ा शॉट खेलने गए, लेकिन मिड ऑफ पर मिचेल मार्श के हाथों कैच हो गए।

शुभमन गिल 9 रन बनाकर आउट हुए।

शुभमन गिल 9 रन बनाकर आउट हुए।

3. एक ओवर में रोहित के 2 सिक्सर पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने मिचेल ओवेन के खिलाफ एक ही ओवर में 2 छक्के लगा दिए। पारी के 19वें ओवर में मीडियम पेसर मिचेल ओवन ने पहली और तीसरी गेंद बाउंसर फेंकी। दोनों ही गेंदों पर रोहित ने पुल शॉट खेला और डीप स्क्वेयर लेग की दिशा में छक्का लगा दिया।

रोहित शर्मा ने 73 रन की पारी खेली।

रोहित शर्मा ने 73 रन की पारी खेली।

4. भारतीय फील्डर्स ने 3 कैच टपकाए टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के बैटर्स के 3 कैच छोड़े। चौथे ओवर में नीतीश रेड्डी ने ट्रैविस हेड को जीवनदान दिया। 15वें ओवर में अक्षर पटेल ने मैथ्यू शॉर्ट का कैच छोड़ा। वहीं 29वें ओवर में मोहम्मद सिराज ने मैथ्यू शॉर्ट को ही जीवनदान दे दिया। शॉर्ट ने 74 रन बनाए और टीम को जीत के बेहद करीब पहुंचा दिया।

मैथ्यू शॉर्ट ने 2 जीवनदान मिलने के बाद 74 रन बना दिए।

मैथ्यू शॉर्ट ने 2 जीवनदान मिलने के बाद 74 रन बना दिए।

टॉप रिकॉर्ड्स…

1. विराट के नाम पहली बार वनडे में डबल डक टीम इंडिया के वनडे में दूसरे टॉप स्कोरर विराट कोहली करियर में पहली बार लगातार 2 वनडे मैचों में जीरो पर आउट हुए। पहले मुकाबले में उन्हें मिचेल स्टार्क ने बैकवर्ड पॉइंट पर कैच कराया था। दूसरे मुकाबले में उन्हें जैवियर बार्टलेट ने LBW कर दिया। उन्होंने दोनों मुकाबलों में 12 गेंदें खेलीं, लेकिन एक भी रन नहीं बना सके।

2. भारत के तीसरे टॉप स्कोरर बने रोहित रोहित शर्मा 97 गेंद पर 73 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें मिचेल स्टार्क ने फाइन लेग पोजिशन पर जोश हेजलवुड के हाथों कैच कराया। 73 रन की पारी के साथ रोहित भारत के लिए वनडे में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर बन गए। रोहित ने गांगुली को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 308 मुकाबलों में 11,221 रन बनाए थे। रोहित के नाम 11,249 रन हो गए हैं। सचिन तेंदुलकर पहले और विराट कोहली दूसरे नंबर पर हैं।

3. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में रोहित के 1000 वनडे रन पूरे रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी पारी में दूसरा रन लेते ही अनोखा रिकॉर्ड बना लिया। वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में 1000 वनडे रन बनाने वाले भारत के पहले ही खिलाड़ी बने। उनके बाद कोहली ने 802 और सचिन ने 740 रन बनाए हैं।

4. एडिलेड में 17 साल बाद वनडे हारा भारत एडिलेड ओवल स्टेडियम में भारत को 17 साल बाद वनडे मुकाबले में हार मिली। 19 फरवरी 2008 को आखिरी बार भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया ने 50 रन से हराया था। इसके बाद भारत ने 4 मैच जीते और 1 मुकाबला टाई रहा। भारत ने 2 बार ऑस्ट्रेलिया को हराया। 1-1 बार पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ जीत हासिल की। वहीं श्रीलंका के खिलाफ ही 1 मुकाबला टाई रहा। अब 17 साल बाद टीम को वनडे में हार मिली।

भारत को 17 साल पहले ऑस्ट्रेलिया ने ही एडिलेड में 50 रन से हराया था।

भारत को 17 साल पहले ऑस्ट्रेलिया ने ही एडिलेड में 50 रन से हराया था।

—————————– स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

रोहित शर्मा ने 73 रन बनाए, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।

रोहित शर्मा ने 73 रन बनाए, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई भारतीय टीम को वनडे सीरीज में लगातार दूसरी हासिल झेलनी पड़ी है। उसे ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 2 विकेट से हराया। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने 3 मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त ले ली है। आखिरी वनडे 25 अक्टूबर को सिडनी में खेला जाएगा। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
रोहित ने गांगुली को पीछे छोड़ा, विराट का डबल डक: भारत लगातार 17वें वनडे में टॉस हारा, भारतीय फील्डर्स ने 3 कैच टपकाए; रिकॉर्ड-मोमेंट्स

एडिलेड में भी हारा भारत, कप्तान के तौर पर पहली सीरीज हारे गिल; ऑस्ट्रेलिया 2 विकेट से जीता Today Sports News

एडिलेड में भी हारा भारत, कप्तान के तौर पर पहली सीरीज हारे गिल; ऑस्ट्रेलिया 2 विकेट से जीता Today Sports News

Women’s World Cup | Batting depth allows us to put pressure on the bowlers: Sutherland Today Sports News

Women’s World Cup | Batting depth allows us to put pressure on the bowlers: Sutherland Today Sports News