[ad_1]
पैरा पावर लिफ्टिंग के राष्ट्रीय खिलाड़ी रोहित धनखड़ हत्याकांड को लेकर जाट भवन में होने वाली खाप पंचायत से ठीक पहले भिवानी की सीआईए पुलिस ने तीन आरोपियों तरुण, वरुण व दीपक को बैंगलुरू से गिरफ्तार कर लिया। एसपी भिवानी सुमित कुमार ने अमर उजाला को यह जानकारी दी। बताया कि सीआईए भिवानी की टीम आरोपियों को लेकर रवाना हो चुकी है। देर रात तक भिवानी पहुंचने की संभावना है। एसपी रोहतक सुरेंद्र सिंह भौरिया को गिरफ्तारी के बारे में अवगत करावा दिया। उधर, डीजीपी ओपी सिंह ने भी इंस्ट्राग्राम पर पोस्ट कर आरोपियों की गिरफ्तारी की पुष्टि की है।
जिले के गांव हुमायूंपुर निवासी रोहित धनखड़ (27) अपने दोस्त चरखी-दादरी निवासी जतिन के साथ शादी समारोह में शामिल होने भिवानी जिले के गांव रेवाड़ी खेड़ा गया था। वहां पर तिगड़ाना गांव से बरात में आए युवकों से कहासुनी हो गई थी। आरोप है कि इसी रंजिश के चलते रोहित व जतिन पर उस समय कार सवार युवकों हमला कर दिया जब वे कार में सवार होकर घर आ रहे थे।
जतिन तो बच निकलने में कामयाब रहा। लेकिन रोहित हमले में गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे पीजीआई में दाखिल कराया जहां दो दिन उपचार के बाद मौत हो गई। भिवानी के सदर थाने में चार नामजद आरोपियों तरुण, वरुण, दीपक व आकाश सहित 20 के खिलाफ केस दर्ज किया। 16 दिन बाद भी भिवानी पुलिस आरोपियों तक नहीं पहुंच सकी। ऐसे में जाट भवन रोहतक में शनिवार को सर्व खाप पंचायत बुलाई गई। पंचायत में आंदोलन करने को लेकर बड़ा निर्णय लिया जाना है।
भिवानी पुलिस ने आरोपी तरुण, वरुण व दीपक को कनार्टक के बैंगलुरू से गिरफ्तार कर लिया है। टीम आरोपियों को लेकर भिवानी के लिए रवाना हो गई है। आरोपियों की गिरफ्तारी की सूचना रोहतक एसपी को दे दी गई है। -सुमित कुमार, एसपी भिवानी।
आरोपियों की गिरफ्तारी की सूचना मिली है लेकिन आधिकारिक तौर पर अभी कुछ नहीं बताया गया है। खाप पंचायत में लोग पहुंचने शुरू हो गए हैं। 12 बजे सर्वखाप पंचायत जाट भवन रोहतक में शुरू हो जाएगी। -दीपक धनखड़, निवासी हुमायूंपुर।
[ad_2]
रोहित धनखड़ हत्याकांड: खाप पंचायत से पहले तीन अभियुक्त बैंगलुरू से गिरफ्तार, एसपी भिवानी ने किया खुलासा

