[ad_1]
कोहली और रोहित ने पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया में हुई वनडे सीरीज में हिस्सा लिया था। दोनों ने लगभग सात महीने बाद भारतीय टीम में वापसी की थी।
रोहित शर्मा और विराट कोहली को वनडे टीम में बने रहने के लिए BCCI ने घरेलू टूर्नामेंट में खेलने की सलाह दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रोहित ने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) को विजय हजारे ट्रॉफी में अपनी उपलब्धता की जानकारी दे दी है। विजय हजारे ट्रॉफी की शुरुआत 24 दिसंबर से होगी।
हालांकि, विराट कोहली ने अभी तक दिल्ली डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA) को इस टूर्नामेंट में खेलने को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। DDCA के सूत्रों ने दैनिक भास्कर को बताया कि विराट ने अभी तक विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने के संबंध में कोई संदेश नहीं भेजा है। टूर्नामेंट 24 दिसंबर से शुरू हो रहा है, ऐसे में संभव है कि वह टीम चयन से पहले DDCA को सूचित करें।

रोहित ऑस्ट्रेलिया दौरे पर प्ले ऑफ द मैच रहे थे।
कोहली- रोहित ने सात महीने बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे क्रिकेट में वापसी की थी कोहली और रोहित ने पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया में हुई वनडे सीरीज में हिस्सा लिया था। दोनों ने लगभग सात महीने बाद भारतीय टीम में वापसी की थी। उस सीरीज के आखिरी मैच में दोनों दिग्गज बल्लेबाजों के बीच विजयी साझेदारी देखने को मिली थी। रोहित ने तीन में से दो मैचों में शानदार प्रदर्शन किया और तीसरे मैच में शतक जड़ा, जबकि कोहली ने शुरुआती दो मैचों में शून्य पर आउट होने के बाद वापसी करते हुए नाबाद 87 रन बनाए थे।
बोर्ड का निर्देश: मैच फिटनेस के लिए घरेलू क्रिकेट खेलना जरूरी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बोर्ड के सूत्रों का कहना है कि BCCI और टीम मैनेजमेंट ने दोनों खिलाड़ियों को स्पष्ट रूप से बता दिया है कि यदि वे भारत के लिए खेलना जारी रखना चाहते हैं, तो उन्हें घरेलू क्रिकेट खेलना होगा। चूंकि दोनों ही खिलाड़ी दो फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं, इसलिए मैच फिटनेस बनाए रखने के लिए उन्हें घरेलू मुकाबलों में हिस्सा लेना जरूरी है।
रोहित-कोहली टी-20 और टेस्ट से संन्यास ले चुके हैं रोहित और कोहली ने 2024 टी20 वर्ल्ड कप के बाद टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया था। इसके बाद 2024-25 के ऑस्ट्रेलिया दौरे के पश्चात दोनों ने टेस्ट क्रिकेट को भी अलविदा कह दिया था। फिलहाल, रोहित मुंबई की शरद पवार इंडोर अकादमी में अभ्यास कर रहे हैं, जबकि कोहली अधिकतर समय लंदन में अपने परिवार के साथ बिता रहे हैं।

-विराट टेस्ट और टी-20 फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं।
___________
स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…
भारत-साउथ अफ्रीका क्रिकेट के 5 दिलचस्प किस्से:बॉल टैम्परिंग के कारण बैन हुए तेंदुलकर, क्रोनिए-अजहर का फिक्सिंग कांड; छक्का मारकर श्रीसंथ का डांस

15 जून 2000…दिन गुरुवार। साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान हैंसी क्रोनिए ने एक बयान जारी कर मैच फिक्सर्स से अपने संबंध की बात कबूली। पूरी खबर
[ad_2]
रोहित-कोहली को वनडे टीम में रहने घरेलू क्रिकेट खेलना होगा: रोहित विजय हजारे ट्रॉफी के लिए तैयार, कोहली ने अभी DDCA को नहीं दी उपलब्धता की सूचना
