[ad_1]
रोहित शर्मा और विराट कोहली
वर्ल्ड क्रिकेट में इस समय सभी फैंस काफी बेसब्री से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज होने का इंतजार कर रहे हैं, जिसका पहला मुकाबला 19 फरवरी को कराची के नेशनल स्टेडियम में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीम के बीच में खेला जाएगा। वहीं टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में अपने सभी मुकाबले दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेलेगी, जिसमें उसकी पहली भिड़ंत ग्रुप-ए में बांग्लादेश की टीम से 20 फरवरी को होगी। अभी तक भारतीय टीम का रिकॉर्ड वनडे फॉर्मेट में बांग्लादेश के खिलाफ काफी बेहतरीन देखने को मिला है। वहीं सभी की नजरें पहले ही मैच में कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के प्रदर्शन पर रहने वाली हैं जिनका वनडे में बांग्लादेश के खिलाफ बल्ला जमकर बोलता हुआ दिखाई देता है।
रोहित का वनडे में बांग्लादेश के खिलाफ 56 का औसत
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के लिए इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज का दूसरा मैच काफी महत्वपूर्ण साबित हुआ था जिसमें उनके बल्ले से लंबे समय के बाद शतकीय पारी देखने को मिली। चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले रोहित की फॉर्म में वापसी से सभी भारतीय फैंस ने राहत की सांस जरूर ली है। रोहित शर्मा का बांग्लादेश के खिलाफ वनडे में प्रदर्शन देखा जाए तो उन्होंने 17 मैचों की 17 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 56.14 के औसत से कुल 786 रन बनाए हैं। इसमें तीन अर्धशतक और तीन शतकीय पारियां शामिल हैं, इसके अलावा रोहित का बांग्लादेश के खिलाफ वनडे में बल्लेबाजी स्ट्राइक रेट 97.28 का है।
विराट कोहली का 75 से अधिक का औसत
बांग्लादेश के खिलाफ विराट कोहली का बल्ला वनडे में टीम इंडिया के अन्य बल्लेबाजों के मुकाबले काफी जमकर बोलता हुआ दिखा है। कोहली ने 16 वनडे मैच अब तक बांग्लादेश के खिलाफ खेले हैं, जिसमें उन्होंने 16 पारियों में 75.83 के औसत से 910 रन बनाए हैं। कोहली ने बल्ले से बांग्लादेश के खिलाफ 5 शतकीय और तीन अर्धशतकीय पारियां भी देखने को मिली हैं, वहीं उनका स्ट्राइक रेट 101.79 का रहा है। ऐसे में अब रोहित और कोहली का प्रदर्शन चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में होने वाले बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में परिणाम को लेकर काफी कुछ तय जरूर करेगा।
ये भी पढ़ें
दिल्ली कैपिटल्स ने दर्ज की ऐसी जीत, अब तक WPL के इतिहास में नहीं कर पाई कोई भी टीम ऐसा
हरमनप्रीत का T20 क्रिकेट में ऐतिहासिक कारनामा, ऐसा करने वाली सिर्फ दूसरी भारतीय महिला प्लेयर
[ad_2]
रोहित-कोहली का बांग्लादेश के खिलाफ जमकर बोलता है बल्ला, कुछ ऐसा है दोनों ही प्लेयर्स – India TV Hindi