[ad_1]
रोहित शर्मा, एबी डिविलियर्स और स्टीव स्मिथ
Steve Smith Test Century: ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज स्टीव स्मिथ शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और उनके बल्ले से खूब रन निकल रहे हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम इस समय श्रीलंका दौरे पर हैं और वहां पर दूसरा टेस्ट मुकाबला खेल रही है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले तीन विकेट सिर्फ 91 रनों पर गंवा दिए थे। इसके बाद स्मिथ और एलेक्स कैरी ने बेहतरीन बैटिंग से टीम को संकट से निकाल लिया है। शतक लगाते ही स्मिथ ने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी है और बड़े कीर्तिमान बना दिए हैं।
एबी डिविलियर्स को छोड़ दिया पीछे
स्टीव स्मिथ अभी तक 120 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। अपनी पारी में उन्होंने 9 चौके और एक छक्का लगाया है। उनके इंटरनेशनल करियर का ये 48वां शतक शतक है। इसी के साथ उन्होंने भारत के राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा की बराबरी कर ली है। इन दोनों प्लेयर्स ने भी इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 48-48 शतक लगाए थे। वहीं स्मिथ ने साउथ अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाज एबी डिविलियर्स को पीछे कर दिया है। उनके नाम पर इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 47 शतक दर्ज हैं।
जो रूट की कर ली बराबरी
दूसरी तरफ टेस्ट क्रिकेट में स्टीव स्मिथ ने अपने करियर का 36वां शतक जड़ा है। इसी के साथ उन्होंने इंग्लैंड के जो रूट और भारत के राहुल द्रविड़ की बराबरी कर ली है। इन प्लेयर्स ने भी टेस्ट क्रिकेट में 36-36 शतक लगाए थे। स्मिथ अब टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में संयुक्त रूप से पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं।
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले बल्लेबाज:
- सचिन तेंदुलकर- 51
- जैक कैलिस- 45
- रिकी पोंटिंग- 41
- कुमार संगकारा- 38
- स्टीव स्मिथ-36
- जो रूट- 36
- राहुल द्रविड़- 36
टेस्ट क्रिकेट में बना चुके 10000 से ज्यादा रन
स्टीव स्मिथ ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भी शतक लगाया था। पैट कमिंस के चोटिल होने की वजह से वह ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी भी संभाल रहे हैं। उन्होंने कप्तान के तौर पर अपने टेस्ट करियर का 17वां शतक लगाया है। वहीं एशिया में उनका ये 7वां टेस्ट शतक है। स्मिथ बेहतरीन बल्लेबाजी करने में माहिर हैं और स्पिनर्स को अच्छे से खेलते हैं। एक बार वह क्रीज पर टिक गए, तो उन्हें रोकना मुश्किल हो जाता है। वह ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में 10260 रन बना चुके हैं।
यह भी पढ़ें:
दूसरे वनडे में खेलेंगे कोहली या नहीं? उपकप्तान शुभमन गिल ने मैच से पहले साफ कर दी पूरी तस्वीर
बढ़ गई पाकिस्तानी टीम की टेंशन! स्टार प्लेयर चोटिल होने से इतने हफ्तों तक रहेगा बाहर
[ad_2]
रोहित के बराबर पहुंचा, डिविलियर्स को छोड़ा पीछे; इस बल्लेबाज ने शतक लगाकर किया कमाल – India TV Hindi