in

रोहित की ‘भूलने की आदत’ पाकिस्तान में भी हुई मशहूर, इमाम ने सुनाया मजेदार किस्सा Today Sports News

रोहित की ‘भूलने की आदत’ पाकिस्तान में भी हुई मशहूर, इमाम ने सुनाया मजेदार किस्सा Today Sports News

[ad_1]

Imam-ul-Haq Shared Rohit Sharma Forgetful Incidents: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा न केवल अपनी शानदार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं, बल्कि उनके कुछ हल्के-फुल्के और मजेदार किस्से भी उन्हें चर्चा में बनाए रखते हैं. रोहित के फैंस उनके शांत स्वभाव और मस्तमौला व्यक्तित्व को बहुत पसंद करते हैं. उनकी “भूलने की आदत” का एक ऐसा ही मजेदार किस्सा पाकिस्तानी खिलाड़ी इमाम-उल-हक ने हाल ही में एक पॉडकास्ट के दौरान साझा किया.

इमाम-उल-हक ने बताया कि वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान, जब सभी टीमों के कप्तानों का एक फोटोशूट आयोजित किया गया था, उस वक्त रोहित शर्मा अपना आईफोन फ्लाइट में भूल गए थे. इस बात का पता तब चला जब पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने रोहित का फोन देखा और उसे वापस लौटा दिया.

इमाम-उल-हक ने कहा, “रोहित शर्मा एक अलग तरह के व्यक्ति हैं. वो अक्सर अपने दस्ताने और बल्ला भूल जाते हैं. बाबर आजम ने मुझे बताया था कि एक बार रोहित ने अपना आईफोन और एयरपॉड्स हवाई जहाज में भूल गए थे. बाबर को उन्हें दो बार फोन देना पड़ा था.”

रोहित का मस्तमौला स्वभाव
रोहित शर्मा के फैंस उनकी भूलने की आदत को उनकी लापरवाही नहीं, बल्कि उनके शांत और सहज स्वभाव के हिस्से के रूप में देखते हैं. रोहित की यह आदत उनकी जिंदगी को लेकर आसान और सरल रवैये को दर्शाती है. फैंस को यह देखकर खुशी होती है कि क्रिकेट जैसे दबाव भरे खेल में भी रोहित हर स्थिति को हल्के अंदाज में लेते हैं.

कोहली ने भी किया खुलासा
रोहित शर्मा की भूलने की आदत कोई नई बात नहीं है. 2017 में विराट कोहली ने “ब्रेकफास्ट विद चैंपियंस” शो में बताया था कि रोहित कितने भूलक्कड़ हैं. कोहली ने कहा था, “रोहित शर्मा जितना भूलते हैं, मैंने किसी और को इतना भूलते हुए नहीं देखा. वह आईपैड, वॉलेट, फोन जैसी जरूरी चीजें तक भूल जाते हैं. यहां तक कि वह दो-तीन बार अपना पासपोर्ट भी भूल चुके हैं, जिसे वापस लाना बहुत मुश्किल था.”

यह भी पढ़ें:
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में चौथा टेस्ट, टीम इंडिया का यहां कैसा रहा है रिकॉर्ड?

[ad_2]
रोहित की ‘भूलने की आदत’ पाकिस्तान में भी हुई मशहूर, इमाम ने सुनाया मजेदार किस्सा

धूप में ज्यादा रहने से बढ़ जाता है कैंसर का खतरा? जानें क्या है सच Health Updates

धूप में ज्यादा रहने से बढ़ जाता है कैंसर का खतरा? जानें क्या है सच Health Updates

जेके टायर नोविस कप 2024 आज से शुरू होगा:  रेस मोटर स्पीडवे सर्किट में होगी; सात टीमें हिस्सा लेंगी Today Sports News

जेके टायर नोविस कप 2024 आज से शुरू होगा: रेस मोटर स्पीडवे सर्किट में होगी; सात टीमें हिस्सा लेंगी Today Sports News