[ad_1]
सीईटी एग्जाम रविवार शाम की शिफ्ट के बाद संपन्न हो गया। रविवार को इवनिंग शिफ्ट की परीक्षा को कुछ अभ्यर्थियों ने सराहा तो कुछ अभ्यर्थियों ने कठिन बताया। रोहतक के 68 केंद्रों पर सीईटी संपन्न हुआ। मस्तनाथ पब्लिक स्कूल में इवनिंग शिफ्ट में एग्जाम देकर केंद्र से बाहर निकले अभ्यर्थी मंजीत ने बताया कि हरियाणा सामान्य ज्ञान का कोई मानदंड नहीं था। साथ ही, हिंदी प्रश्नोत्तरी भी कठिन थी। वहीं, भिवानी के अज्जू ने बताया कि विज्ञान के प्रश्न नहीं दिखे। बाकि सभी विषयों की प्रश्नोतरी ठीक रही। सत्य-असत्य वाले प्रश्नों का जवाब देने में कठिनाई आई।
[ad_2]
रोहतक: CET इवनिंग शिफ्ट के एग्जाम को किसी ने बताया ठीक तो किसी ने बताया कठिन


