in

रोहतक BJP जिलाध्यक्ष ने लगाया चीफ प्रिंसिपल सेक्रेटरी: बाद में विड्रा किया लेटर, ढाका बोले- क्लर्क की गलती से जारी हुआ – Rewari News Chandigarh News Updates

रोहतक BJP जिलाध्यक्ष ने लगाया चीफ प्रिंसिपल सेक्रेटरी:  बाद में विड्रा किया लेटर, ढाका बोले- क्लर्क की गलती से जारी हुआ – Rewari News Chandigarh News Updates

[ad_1]

रोहतक BJP जिलाध्यक्ष रणबीर ढाका।

रोहतक में BJP जिलाध्यक्ष ने शनिवार को अजीबोगरीब पद पर 2 लोगों की नियुक्ति कर दी। जो भाजपा संगठन में इस तरह की पद नहीं हैं। पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो देर शाम जिलाध्यक्ष के द्वारा विड्रा कर लिया गया।

.

BJP जिलाध्यक्ष रणबीर ढाका के कार्यालय के द्वारा जारी पत्र में एडवोकेट अंकुश बिड्डू को अपना चीफ प्रिंसिपल सेक्रेटरी और नवीन रोहिल्ला को प्रिंसिपल सेक्रेटरी नियुक्त कर दिया गया। पत्र चर्चा में आया तो उन्होंने पत्र विड्रा कर लिया।

रणबीर ढाका ने नियुक्ति को लेकर कहा कि पत्र क्लर्क की गलती से जारी हो गया। जबकि ऐसे पद भाजपा में नहीं है। इस नियुक्ति को रद्द करते हुए लेटर विड्रा किया जाता है। उनके कार्यालय से भी जो भी नियुक्ति होनी थी, वो पहले हो चुकी हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल रणबीर ढाका के आफिस का पत्र।

इन पदों का महत्व चीफ प्रिंसिपल सैक्रेरट्री और प्रिंसिपल सैक्रेरट्री के पद संगठन में नहीं होते। सरकार में भी केवल इस पदनाम के सहयोगी केवल मुख्यमंत्री के पास होते हैं। वर्तमान में हरियाणा के चीफ प्रिंसिपल सैक्रेरट्री टू सीएम राजेश खुल्लर और प्रिंसिपल सैक्रेरट्री टू सीएम अरूण गुप्ता हैं। भाजपा संगठन में ये पदनाम के सहयोगी राष्ट्रीय अध्यक्ष के पास भी नहीं होते।

कौन हैं रणबीर ढाका

रणबीर ढाका पेशे से एडवोकेट हैं। ओमप्रकाश धनखड़ जब प्रदेश अध्यक्ष बने तो ढाका को रोहतक का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया। नायब सैनी प्रदेश अध्यक्ष बने तो उन्होंने भी ढाका की सेवाओं का विस्तार किया तथा बाद में मोहनलाल बड़ौली के कार्यकाल में भी उन्हें एक्सटेंशन मिलती रही है।

पत्नी हुई IAS प्रमोट

रणबीर ढाका की पत्नी सुभिता हरियाणा में एचसीएस के पद से रिटायर हुई। उनकी आखिरी नियुक्ति रोहतक पीजीआई में बतौर एडिशनल डायरेक्टर रही। वहीं अब आईएएस प्रमोशन की लिस्ट में उनका नाम आया है। ऐसे में अब उन्हें 2 साल का सेवा विस्तार मिलेगा, जिसके चलते वे अब आईएएस के पद पर फिर से ज्वाइन करेंगी।

[ad_2]
रोहतक BJP जिलाध्यक्ष ने लगाया चीफ प्रिंसिपल सेक्रेटरी: बाद में विड्रा किया लेटर, ढाका बोले- क्लर्क की गलती से जारी हुआ – Rewari News

कॉम्पैक्ट स्मार्टफोन की डिमांड बढ़ी, वजह लंबी बैटरी-बेहतर कैमरा:  नई तकनीक से हीटिंग प्रोब्लम दूर हुई, देखें 50MP कैमरा वाले 5 बेस्ट कॉम्पैक्ट फोन की लिस्ट Today Tech News

कॉम्पैक्ट स्मार्टफोन की डिमांड बढ़ी, वजह लंबी बैटरी-बेहतर कैमरा: नई तकनीक से हीटिंग प्रोब्लम दूर हुई, देखें 50MP कैमरा वाले 5 बेस्ट कॉम्पैक्ट फोन की लिस्ट Today Tech News

Kotak Mahindra Q1 Results: कोटक महिंद्रा के मुनाफे में 7 प्रतिशत की गिरावट, बढ़ी ब्याज पर आय Business News & Hub

Kotak Mahindra Q1 Results: कोटक महिंद्रा के मुनाफे में 7 प्रतिशत की गिरावट, बढ़ी ब्याज पर आय Business News & Hub