in

रोहतक ASI संदीप लाठर सुसाइड केस में खापों की एंट्री: जुलाना में आज पंचायत, दबाव के लिए कमेटी बनाने की संभावना; IPS सुसाइड केस में है 31 मेंबरी कमेटी – Rohtak News Chandigarh News Updates

रोहतक ASI संदीप लाठर सुसाइड केस में खापों की एंट्री:  जुलाना में आज पंचायत, दबाव के लिए कमेटी बनाने की संभावना; IPS सुसाइड केस में है 31 मेंबरी कमेटी – Rohtak News Chandigarh News Updates

[ad_1]

रोहतक में ASI संदीप लाठर सुसाइड केस में अब खापों की एंट्री हो गई है। रविवार 2 नवंबर को जींद के पैतृक गांव जुलाना में पंचायत रखी गई है। लाठर खाप की अध्यक्षता में होने वाली पंचायत में रोहतक से भी 6 खापों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। पंचायत में इस केस में

.

संभावना है कि पूरे मामले पर नजर रखने और सरकार-प्रशासन पर दबाव बनाने के लिए कमेटी बनाई जा सकती है। जैसे IPS वाई पूरन कुमार सुसाइड केस में दलित समाज के प्रतिनिधियों की 31 मेंबरी कमेटी बनी है। यही 31 सदस्यीय कमेटी पूरे मामले पर नजर रखे हुए है और अहम निर्णय भी ले रही है।

संदीप लाठर के परिजन अभी तक की जांच से संतुष्ट नहीं थे। जिसके बाद शुक्रवार को रोहतक के एसपी सुरेंद्र भोरिया से मुलाकात की थी। इस दौरान एसपी ने भरोसा दिलाया कि एफआईआर में नामजद IAS अफसर अमनीत पी कुमार से पूछताछ के लिए सरकार से अनुमति मांगी जा रही है। जिसके बाद परिवार के लोग संतुष्ट नजर आए थे।

रोहतक में एसपी से मिलकर बाहर बाते संजय देशवाल व खापों के सदस्य।

जानिए, IPS पूरन कुमार और ASI लाठर सुसाइड कैसे में क्या कनेक्शन…

  • 6 अक्टूबर को आईपीएस का गनमैन गिरफ्तारः रोहतक पुलिस ने एक शराब कारोबारी की शिकायत पर 6 अक्टूबर को एफआईआर दर्ज की। जिसमें मंथली के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया। उसी दिन पुलिस ने आईपीएस वाई पूरन कुमार के गनमैन सुशील कुमार की ऑन रिकॉर्ड गिरफ्तारी दिखाई। गनमैन को गिरफ्तार करने वाली टीम में एएसआई संदीप लाठर भी था।
  • 7 अक्टूबर को सुसाइड नोट लिख आईपीएस ने सुसाइड कियाः आईपीएस पूरन कुमार ने 7 अक्टूबर को चंडीगढ़ में अपने आवास पर खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया। मरने से पहले 8 पेज का लास्ट नोट लिखा। जिसमें 15 अफसरों ने नाम लिए। इनमें तत्कालीन डीजीपी शत्रुजीत कपूर व रोहतक एसपी नरेंद्र बिजारणिया का नाम बोल्ड अक्षरों में लिखा।
  • 11 अक्टूबर को चंडीगढ़ एसआईटी ने रोहतक आकर पूछताछ कीः चंडीगढ़ में आईजी रैंक के अधिकारी के नेतृत्व में बनी एसआईटी ने रोहतक आकर पूछताछ की। जिनसे पूछताछ हुई, उनमें एएसआई संदीप लाठर भी शामिल था। लाठर गनमैन सुशील कुमार को गिरफ्तार करने वाली टीम में था।
  • 14 अक्टूबर को एएसआई संदीप लाठर ने सुसाइड कियाः अभी वाई पूरन कुमार के पोस्टमॉर्टम व संस्कार को लेकर गतिरोध चल ही रहा था, कि 14 अक्टूबर को रोहतक में एएसआई संदीप लाठर ने खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया। 4 पेज का लास्ट नोट व वीडियो रिकॉर्ड किया। जिसमें पूरन कुमार को भ्रष्ट अफसर बताया।
  • 15 अक्टूबर को आईएएस अफसर पर एफआईआर हुईः लाठर के परिवार ने डेड बॉडी का पोस्टमॉर्टम कराने से इनकार कर दिया। उनकी मांग थी कि वाई पूरन कुमार की आईएएस पत्नी अमनीत पी कुमार व साले विधायक अमित रत्न, गनमैन सुशील कुमार व एक अन्य पुलिस कर्मी पर केस दर्ज किया जाए। तब देर शाम यह एफआईआर दर्ज हुई।

पंचायत में रोहतक से इन खापों के प्रतिनिधि होंगे शामिल जुलाना में होने वाली पंचायत में संदी लाठर के ममेरे भाई संजय देशवाल के साथ देशवाल खाप, कादयान खाप, मलिक खाप, अहलावत खाप व हुड्डा खाप के प्रतिनिधि शामिल होंगे। जुलाना ने लाठर खाप के अलावा अन्य खापों के प्रतिनिधि भी पंचायत में शामिल होंगे।

मनोहर लाल खट्टर से मिलने का मांग रहे समय ASI संदीप लाठर के मामा के लड़के संजय देशवाल ने बताया कि मामले में जांच को लेकर जल्द ही केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात की जाएगी। केंद्रीय मंत्री से मिलने का समय लिया जा रहा है। पीजीआई में मनोहर लाल खट्टर से जो बातें हुई थी, उनको लेकर भी केंद्रीय मंत्री से चर्चा की जाएगी।

16 अक्टूबर को खट्टर ने लाठर के परिजनों से रोहतक पीजीआई में बंद कमरे में मुलाकात की थी। बाद में मीडिया के सामने खट्टर ने कहा था कि लाठर के बच्चों की पढ़ाई का खर्च सरकार उठाएगी, पत्नी को नौकरी दी जाएगी और नियमानुसार जो भी लाभ होंगे, वो दिलाए जाएंगे।

पुलिस ने निकलवाई कॉल डिटेल ASI संदीप लाठर सुसाइड केस में गठित SIT ने संदीप के फोन की कॉल डिटेल निकलवाई है। संदीप ने उस समय किससे बात कर रहा था और वह क्यों परेशान था, इसके बारे में कोई कुछ भी बोलने से परहेज कर रहा है। यहां तक कि SIT के सदस्य इस केस के बारे में कोई भी जानकारी देने से मना कर रहे हैं।

[ad_2]
रोहतक ASI संदीप लाठर सुसाइड केस में खापों की एंट्री: जुलाना में आज पंचायत, दबाव के लिए कमेटी बनाने की संभावना; IPS सुसाइड केस में है 31 मेंबरी कमेटी – Rohtak News

करनाल: कुमारी सैलजा पर  केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कसा तंज, कहा- हिम्मत है तो सरकार चलाकर दिखाएं Latest Haryana News

करनाल: कुमारी सैलजा पर केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कसा तंज, कहा- हिम्मत है तो सरकार चलाकर दिखाएं Latest Haryana News

Gurugram News: बिजली निगम का एल्युमिनियम कंडक्टर चोरी  Latest Haryana News

Gurugram News: बिजली निगम का एल्युमिनियम कंडक्टर चोरी Latest Haryana News