{“_id”:”68fcaf85a9b1adf10c08124d”,”slug”:”video-haryana-governor-in-rohtak-2025-10-25″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”रोहतक: स्कूल में बंद मिला पंखा, राज्यपाल ने कहा इसे चालू किया जाए”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
खरावड़ के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में हरियाणा के राज्यपाल प्रो. असीम कुमार घोष ने शिक्षकों व विद्यार्थियों ने संवाद किया है। राज्यपाल प्रो असीम ने विद्यालय प्रांगण की प्रत्येक गतिविधियों को बारिकियों से जांचा। उन्होंने प्रत्येक कक्षा में जाकर विद्यार्थियों से बातचीत की। राज्यपाल विद्यार्थियों के स्वास्थ्य को लेकर काफी सख्त नजर आए। उन्होंने प्राथमिक विद्यालय के बच्चों दांत, जींभ, नाखुन आदि की जांच की। कक्षा 5वीं के कमरे में राज्यपाल असीम घोष को विद्यार्थियों के लिए लगा हवादार पंखा बंद मिला। उन्होंने तुरंत पंखा चालू करने को कहा, जिसके बाद शिक्षकों ने पंखे को चला दिया। वहीं, राज्यपाल में कीचन में जाकर भी मध्यन भोजन की जांच की।
[ad_2]
रोहतक: स्कूल में बंद मिला पंखा, राज्यपाल ने कहा इसे चालू किया जाए