{“_id”:”692850d564a056b0c701d461″,”slug”:”video-organized-a-workshop-on-cyber-security-2025-11-27″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”रोहतक: साइबर सुरक्षा पर कार्यशाला का आयोजन”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाइट मदीना में वीरवार को पांच विषयों के अध्यापकों ने साइबर सुरक्षा पर आयोजित कार्यशाला में हिस्सा लिया। अर्थशास्त्र प्रवक्ता डॉ. विकास ढलवाल ने रसायन शास्त्र, साइंस, कंप्यूटर साइंस, शारीरिक विज्ञान व अर्थशास्त्र प्रवक्ताओं को तीसरे दिन की ट्रेनिंग में सिक्योरिटी के बारे अवगत करवाया। डॉ. विकास ढलवाल ने मोबाइल पर होने वाले साइबर अटैक, डाटा ब्रीचिंग, सही पासवर्ड का इस्तेमाल, अपनी ईमेल आईडी की सिक्योरिटी, वाई-फाई का कम से कम इस्तेमाल व अंजान वेबसाइट से बचाव के तरीकों पर चर्चा की। उन्होंने अध्यापकों के मोबाइल पर सही पासवर्ड लगाने, सोशल मीडिया अकाउंट का सही इस्तेमाल पर विस्तार से जानकारी दी। कार्यशाला में जंक कॉल व फ्रॉड कॉल्स की पहचान करना और आवश्यकता पड़ने पर उसकी पुलिस को समय पर जानकारी देने के बारे में बताया गया।