[ad_1]
पूर्व मंत्री एवं भाजपा नेता कृष्ण मूर्ति हुड्डा ने मांग की है कि कांग्रेस के लोकसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा को डीसी का अपमान करने पर केस दर्ज कर गिरफ्तार किया जाए। क्योंकि इस तरह का व्यवहार गलत है। हुड्डा शनिवार को अपने आवास पर मीडिया से बातचीत कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को करारी हार मिली। हुड्डा परिवार का फिर से सत्ता में आने का सपना टूट गया इसलिए सांसद दीपेंद्र हुड्डा बौखलाए हुए हैं। घमंड व बौखलाहट में उन्हाेंने शुक्रवार को दिशा की बैठक में डीसी रोहतक का अपमान किया है।
पूर्व मंत्री ने कहा कि अगर सरकार ने कार्रवाई नहीं की तो वे अदालत में केस दायर करेंगे। पूर्व मंत्री बोले, उनको जहां तक पता है डीसी राज्यपाल व मुख्यमंत्री को रिसीव करते हैं, न की सांसद को। सरेआम डीसी को धमकाने से साफ है कि सांसद सस्ती लोकप्रियता हासिल करना चाहते हैं।
[ad_2]
रोहतक: सांसद दीपेंद्र हुड्डा को केस दर्ज कर किया जाए गिरफ्तार: पूर्व मंत्री कृष्णमूर्ति हुड्डा


