{“_id”:”692c5684fe250199c00df636″,”slug”:”video-uproar-at-sir-chhotu-ram-dham-foundation-day-celebrations-2025-11-30″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”रोहतक: सर छोटूराम धाम स्थापना दिवस समारोह में हंंगामा, अभय चौटाला के सामने मंच पर भिड़े जाट नेता”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
जसिया गांव स्थित सर छोटूराम धाम में नौवें स्थापना दिवस समारोह में रविवार को हंगामा हो गया। समारोह में मुख्य अतिथि इनेलो सुप्रीमो अभय सिंह चौटाला के सामने ही मंच पर कुछ जाट नेता भिड़ गए। यहां के ट्रस्ट संविधान में बदलाव की बात पर हंगामा हुआ।
जाट सेवा संघ की ओर से बनाए सदर छोटूराम धाम के संविधान में बदलाव करने की बात पर हंगामा शुरू हो गया। देखते ही देखते अनेक लोग मंच पर पहुंच गए और हंगामा बढ़ता चला गया। यहां तक कि एक युवक ने मंच पर लगा माइक तक फेंक दिया। इस दौरान मंच से बार बार एकता बनाए रखने की अपील भी की गई। लेकिन कुछ लोगों इसको दरकिनार किया और एक दूसरे से उलझते रहे। यह सब अभय चौटाला के सामने ही होता देख मंच संचालकों ने किसी तरह मामले को सुधारा और अभय चौटाला को मंच संभालने की अपील की। विवाद को देख अभय चौटाला के सुरक्षा गार्ड भी अलर्ट हो गए।
[ad_2]
रोहतक: सर छोटूराम धाम स्थापना दिवस समारोह में हंंगामा, अभय चौटाला के सामने मंच पर भिड़े जाट नेता