in

रोहतक: रोहित धनखड़ के परिजनों से आईजी समरदीप ने की मुलाकात Latest Haryana News

रोहतक: रोहित धनखड़ के परिजनों से आईजी समरदीप ने की मुलाकात  Latest Haryana News

[ad_1]


पैरा पावर लिफ्टिंग के राष्ट्रीय खिलाड़ी रोहित धनखड़ हत्याकांड को लेकर आईजी समरदीप सिंह वीरवार को हुमायूंपुर गांव पहुंचे। परिवार व गांव की महिलाओं ने कहा कि अगर सांसद या विधायक का बेटा होता तो 24 घंटे में पुलिस आरोपियों को पकड़कर जेल भेज चुकी होती। यह गरीब का बेटा है। ग्रामीणों को सड़क पर आने के लिए मजबूर न किया जाए। आईजी ने कहा कि वे डीजीपी ओपी सिंह व विभाग का संदेश लेकर आए हैं। पुलिस परिवार के साथ है। जल्द आरोपियों को पकड़ा जाएगा।

पुलिस रिकार्ड के मुताबिक 27 नवंबर को रोहित धनखड़ एक शादी समारोह में दोस्त बौंद कलां निवासी जतिन के साथ भिवानी के गांव रेवाड़ी खेड़ा गांव में गया था। वहां पर बरातियों से कहासुनी हो गई। वापस लौटते समय रोहित व जतिन पर कार सवार युवकों ने हमला कर दिया। हमले में रोहित गंभीर रूप से घायल हो गया। दो दिन बाद पीजीआई में उसकी मौत हो गई। भिवानी के सदर थाने में केस दर्ज है लेकिन अब तक आरोपी गिरफ्तार नहीं किए गए हैं। नौ दिसंबर को धनखड़ खाप व ग्रामीण परिजनों के साथ डीजीपी ओपी सिंह से पंचकूला मिले थे। डीजीपी ने आईजी रोहतक समरदीप सिंह को परिजनों से मुलाकात कर सुरक्षा का आश्वासन देने के लिए कहा था। इसी के चलते आईजी गांव में पहुंचे और परिजनों को आरोपियों की गिरफ्तारी का भरोसा दिया। साथ में डीएसपी सांपला संदीप मलिक व आईएमटी थाना पुलिस भी रही।

रोहित हत्याकांड को पुलिस बेहद गंभीरता से ले रही है। पूरा विभाग परिवार के साथ खड़ा है। भिवानी पुलिस की सीआईए की तीन टीम के साथ साइबर सेल की विशेष टीम के अलावा गुरुग्राम एसटीएफ से भी मदद मांगी है। आरोपियों को जल्द काबू किया जाएगा। -समरदीप सिंह, आईजी रोहतक रेंज

[ad_2]
रोहतक: रोहित धनखड़ के परिजनों से आईजी समरदीप ने की मुलाकात

Gurugram: गाय को नॉन-वेज खिलाने वाले युवक के साथ मारपीट करने वाले पांच आरोपी गिरफ्तार, फिर जमानत पर छोड़ा  Latest Haryana News

Gurugram: गाय को नॉन-वेज खिलाने वाले युवक के साथ मारपीट करने वाले पांच आरोपी गिरफ्तार, फिर जमानत पर छोड़ा Latest Haryana News

मोबाइल यूजर पर महंगाई की मार! फिर महंगे होंगे रिचार्ज प्लान, सारी कंपनियां बढ़ा सकती हैं दाम Today Tech News

मोबाइल यूजर पर महंगाई की मार! फिर महंगे होंगे रिचार्ज प्लान, सारी कंपनियां बढ़ा सकती हैं दाम Today Tech News