[ad_1]
रोहतक के गांव गांधरा निवासी मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति पर शुक्रवार शाम को अंधाधुंध फायरिंग करने की वारदात सामने आई है। कार में सवार होकर आए आरोपी घटनास्थल से फरार हो गए। वहीं गोली लगने से घायल को उपचार के लिए रोहतक पीजीआई में भर्ती करवाया गया। इधर,
.
पुलिस के अनुसार गांव गांधरा निवासी करीब 35 वर्षीय राजीव उर्फ ढिला पहलवान गोली लगने के कारण घायल हुआ है। राजीव मोटरसाइकिल पर सवार होकर खेत में गया हुआ था। शुक्रवार को वह खेत से वापस आ रहा था। जब वह गांव के बस स्टैंट के समीप पहुंचा तो इसी दौरान एक कार में सवार होकर 3 युवक आए। जिन्होंने राजीव के पीछे गाड़ी लगा दी। वहीं फायरिंग कर दी। इस दौरान राजीव को 2 गोली लगी है। वारदात के बाद आरोपी घटनास्थल से फरार हो गए। वहीं घायल को उपचार के लिए रोहतक पीजीआई के ट्रामा सेंटर में लाया गया। इधर, मामले की सूचना मिलते ही सांपला थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची ओर जांच में जुट गई है। फिलहाल आरोपी फरार चल रहे हैं।
[ad_2]
Source link