[ad_1]
एनआईए की लखनऊ की एक पांच सदस्यीय टीम मंगलवार सुबह करीब छह बजे कमल कॉलोनी में पहुंची और किराये पर रह रहे फिजियोथेरेपिस्ट के मकान में जांच पड़ताल की। छह माह से एनआईए माओवादी गतिविधियों को लेकर जिले में जांच पड़ताल कर रही है। लाखनमाजरा के मकान मालिक के अलावा एक एमडीयू के एक छात्र नेता को भी जांच में शामिल कर चुकी है। फिजियोथेरेपिस्ट के मकान में जांच माओवादी दृष्टिकोण से है या नहीं, इसकी अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है।
[ad_2]
रोहतक में NIA की रेड: कमल कॉलोनी में किराये पर रह रहे फिजियोथेरेपिस्ट के मकान में जांच, 5 सदस्यीय टीम पहुंची


