in

रोहतक में 2 महिलाओं से साइबर ठगी: बैंक खातों से निकले रुपए, एक से 74 हजार तो दूसरी से 60 हजार की धोखाधड़ी – Rohtak News Latest Haryana News

रोहतक में 2 महिलाओं से साइबर ठगी:  बैंक खातों से निकले रुपए, एक से 74 हजार तो दूसरी से 60 हजार की धोखाधड़ी – Rohtak News Latest Haryana News

[ad_1]

रोहतक में 2 महिलाओं से साइबर ठगी होने का मामला सामने आया है। जिनके बैंक खातों से धोखधड़ी करके रुपए निकले गए हैं। जब इस ठगी का पता लगा तो पीड़ित महिलाओं ने मामले की शिकायत आर्य नगर थाना पुलिस को दे दी। एक महिला से करीब 74 हजार तो दूसरी महिला से 60 हजार

.

पहला मामला : 60 हजार खाते से निकले
रोहतक की कनाल कॉलोनी निवासी रेनू शर्मा ने आर्य नगर थाने में शिकायत दी। जिसमें उन्होंने बताया कि 15 अक्टूबर को उसके साथ साइबर ठगी हुई है। उसके बैंक खाते से चार ट्रांजेक्शन हुई। चारों ट्रांजेक्शन में कुल 60 हजार 700 रुपए (50 हजार, 9 हजार, 900 रुपए व 800 रुपए) की ठगी हुई है। पीड़िता ने बताया कि उसने कोई भी लेनदेन नहीं किया, लेकिन उसके साथ ठगी की गई है। जिसके बाद उन्होंने बैंक के टोल फ्री नंबर व साइबर क्राइम के हेल्प लाइन नंबर पर भी शिकायत दी। इधर, पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। वहीं मामले की जांच की जा रही है।

दूसरा मामला : 74 हजार की ठगी
रोहतक की डीएलएफ कॉलोनी निवासी नेहा बतरा ने आर्य नगर पुलिस थाने में साइबर ठगी की शिकायत दी। शिकायत में उन्होंने बताया कि उनके पीएनबी के अकाउंट से कुल 74 हजार 352 रुपए निकाल लिए गए है। उसके साथ धोखाधड़ी करके आरोपियों द्वारा यह ठगी की गई। इसका पता लगने के बाद मामले की शिकायत पुलिस को दे दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

[ad_2]

Source link

It’s Field Of Dreams vs. Dash in the F.D. Wadia Trophy Today Sports News

It’s Field Of Dreams vs. Dash in the F.D. Wadia Trophy Today Sports News

पर्यावरण प्रदूषण पूरी दुनिया में चिंता का विषय : डॉ. बनवारी लाल  Latest Haryana News

पर्यावरण प्रदूषण पूरी दुनिया में चिंता का विषय : डॉ. बनवारी लाल Latest Haryana News