{“_id”:”6912f224d741061e14009a95″,”slug”:”video-haryana-roadways-employees-coordination-committee-staged-a-protest-against-the-general-manager-in-rohtak-2025-11-11″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”रोहतक में हरियाणा रोडवेज कर्मचारी तालमेल कमेटी ने महाप्रबंधक के खिलाफ दिया धरना”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
हरियाणा रोडवेज कर्मचारी तालमेल कमेटी ने मंगलवार को कर्मचारियों को मनवाने के लिए सांकेतिक धरना दिया। कमेटी के सदस्य सुरेश नेहरा ने बताया कि रोहतक डिपो में कर्मचारियो की बहुत सी मांग व समस्याएं लंबे समय से लंबित है। इनका महाप्रबंधक की ओर से समाधान नहीं किया जा रहा। उन्होंने बताया कि 2008 व 2012 में लगे परिचालकों का द्वितीय व प्रथम एसीपी नहीं लगाया जा रहा। मुख्य रूप से मुख्यालय के आदेशानुसार छह महीने से ज्यादा होने के बावजुद भी कार्यशाखा व मुख्य निरीक्षक ब्रांच के कार्य लिपिकों को नही बदला जा रहा और जो दो कर्मचारी बदले गए थे उन्हे वापिस कार्यशाखा में लगा दिया गया है। जबकि, इसके विपरित कर्मचारी नेताओं से द्वेष पूर्ण भावना से व्यवहार किया जा रहा है
[ad_2]
रोहतक में हरियाणा रोडवेज कर्मचारी तालमेल कमेटी ने महाप्रबंधक के खिलाफ दिया धरना