{“_id”:”690039cab0a4283d7d041385″,”slug”:”video-in-rohtak-devotees-broke-their-36-hour-fast-by-offering-prayers-to-the-sun-2025-10-28″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”रोहतक में सूर्य को अर्घ्य देकर व्रतियों ने खोला 36 घंटे का व्रत”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
नहाए खाए के साथ शुरू हुआ पूर्वांचल समाज का छठ पूजा महापर्व मंगलवार अलसुबह उदय धामी सूर्य को आगे देने के साथ संपन्न हुआ। व्रति महिलाओं ने पूजा पाठ के बाद अपना 36 घंटे का व्रत खोला। अल सुबह छाए बादलों के कारण श्रद्धालुओं को सूर्य देव के दर्शन नहीं हो पाए।
पूर्वांचल समाज के श्रद्धालु मंगलवार अल सुबह ही दिल्ली बाईपास भालोठ सब ब्रांच स्थित घाट पर पहुंचना शुरू हो गए। यहां उदयगामी सूर्य को अर्घ्य देकर अपना व्रत खोलने के लिए श्रद्धालु देर तक सूर्य देव के निकलने का इंतजार करते रहे। बादलों के कारण देर तक सूर्य देव के दर्शन नहीं हुए। इस कारण श्रद्धालुओं ने समय के हिसाब से सूर्य उदय होने पर आगे देकर अपना व्रत खोला।
[ad_2]
रोहतक में सूर्य को अर्घ्य देकर व्रतियों ने खोला 36 घंटे का व्रत