[ad_1]
रोहतक के किला रोड बाजार के सुंदरीकरण को लेकर शुक्रवार को निगम आयुक्त डॉ.आनंद शर्मा ने व्यापारियों व अधिकारियों की बैठक ली। निगम कार्यालय में दोपहर हुई बैठक में निगम आयुक्त ने साफ कहा है कि बाजार से व्यापारी खुद बढ़े छज्जे व बनाए गए रेंप तोड़े नहीं तो नगर निगम तो कार्रवाई करेगा। व्यापारियों ने दो दिन का समय मांगा है। कहा कि वे सोमवार को बता देंगे।
[ad_2]
रोहतक में व्यापारी खुद तोड़े छज्जे व रेंप, नहीं तो निगम हटाएगा अतिक्रमण


