रोहतक में व्यक्ति की मौत: सड़क पर खड़े ट्रक से टकराई बाइक, कुल्ताना मोड़ के पास हुई दुर्घटना Latest Haryana News
[ad_1]
“_id”:”67024ae1c724ca81e907304d”,”slug”:”person-died-in-rohtak-bike-collided-with-a-truck-parked-on-the-road-accident-happened-near-kultana-turn-2024-10-06″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”रोहतक में व्यक्ति की मौत: सड़क पर खड़े ट्रक से टकराई बाइक, कुल्ताना मोड़ के पास हुई दुर्घटना”,”category”:”title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”
माई सिटी रिपोर्टर, रोहतक (हरियाणा)
Published by: नवीन दलाल
Updated Sun, 06 Oct 2024 02:01 PM IST
पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने चालक के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज कर लिया है। पीड़ित ने पुलिस को बयान दिया कि अगर चालक ट्रक काे सड़क किनारे खड़ा कर लेता तो शायद आज उसके चाचा जिंदा होते।
सांकेतिक – फोटो : अमर उजाला
Trending Videos
विस्तार
रोहतक के सांपला थाना क्षेत्र के कुलताना रोड पर सड़क पर खडे़ एक ट्रक से बाइक टकरा गई। जिससे बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई। पीड़ित युवक ने चाचा की मौत का जिम्मेदार ट्रक चालक को मानते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज करके आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
Trending Videos
झज्जर के डीघल मुंडान निवासी सूर्या की ओर से पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि उसका चाचा जयबीर(48) बहादुरगढ़ में किसी काम के लिए गया था। पांच अक्तूबर की रात को वह वहां से घर के लिए लौट रहे थे। जब वह कुल्ताना मोड़ पर पहुंचे तो सड़क पर एक ट्रक खड़ा था। जिसे चालक ने लापरवाही से सड़क पर ही खड़ा कर रखा था। जिससे उसके चाचा जयबीर की बाइक सड़क पर खड़े ट्रक से टकरा गई।
वह गंभीर रूप से घायल हो गए और उनको अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन वहां पर उन्होंने दम तोड़ दिया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने चालक के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज कर लिया है। पीड़ित ने पुलिस को बयान दिया कि अगर चालक ट्रक काे सड़क किनारे खड़ा कर लेता तो शायद आज उसके चाचा जिंदा होते। मगर उसने ट्रक को बीच सड़क पर खड़ा कर रखा था और इसलिए उसके चाचा की हादसे में मौत हुई है। पुलिस ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
[ad_2]
रोहतक में व्यक्ति की मौत: सड़क पर खड़े ट्रक से टकराई बाइक, कुल्ताना मोड़ के पास हुई दुर्घटना