in

रोहतक में युवक का पीट-पीट कर मर्डर: क्रिकेट विकेट से किया हमला, बहन बोली- मेरे भाई के मोबाइल में हत्या का राज Latest Haryana News

रोहतक में युवक का पीट-पीट कर मर्डर: क्रिकेट विकेट से किया हमला, बहन बोली- मेरे भाई के मोबाइल में हत्या का राज  Latest Haryana News

[ad_1]

रोहतक की काठमंडी के नजदीक नया पड़ाव में तीन युवकों ने क्रिकेट विकेट से पीट-पीट कर 21 साल के युवक जयदीप की हत्या कर दी। युवक जनता कॉलोनी के एक मकान में मसाला पेकिंग का काम करता था। भाई की सूचना पाकर मौके पर पहुंची बहन बोली, उसके भाई की किसी से दुश्मनी नहीं थी। एक लड़की से बात करता था। उसके मामा के लड़कों ने ही मारा होगा। जो पहले भी उसके भाई से मारपीट कर चुके हैं। हालांकि पुलिस अभी कुछ भी कहने के लिए तैयार नहीं है। 

रेलवे रोड निवासी अजीत ने बताया कि उसका छोटा भाई जयदीप जनता कालोनी में मसाला पेकिंग का कार्य करता था। रविवार को सुबह नौ बजे से 12 बजे तक ड्यूटी पर आता था। रविवार को करीब पौने नौ बजे श्याम मंदिर के नजदीक सामने गली में बेहोशी की हालत में पड़ा मिला। उसे सिविल अस्पताल ले गए, जहां से पीजीआई रैफर कर दिया गया। पीजीआई में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

सूचना पाकर शिवाजी कॉलोनी थाने से एसआई अनिल कुमार, सीआईए प्रथम से विनोद कुमार व सीआईए द्वितीय से एसआई शिव कुमार मौके पर पहुंचे। मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। जांच में तीन युवक बार-बार गली में चक्कर काटते दिखाई दे रहे हैं। शक है कि युवकों ने ही जयदेव पर क्रिकेट खेलने वाली विकेट से हमला किया है।

उसकी छाती में भी विकेट मारी गई है। गली में मौजूद लोगों ने बताया कि अचानक गली में तीन युवक एक युवक को पीटते हुए आए। युवक बेहोश होकर मंदिर के सामने दीवार के साथ गिर गया। वहां से उठकर सामने दुकान के पास आया तो दोबारा गिर गया। थोड़ी देर बाद बेहोश गया। हमलावर मौके से फरार हो गए। इसके बाद युवक को कुछ लोग अस्पताल ले गए।

[ad_2]
रोहतक में युवक का पीट-पीट कर मर्डर: क्रिकेट विकेट से किया हमला, बहन बोली- मेरे भाई के मोबाइल में हत्या का राज

चंडीगढ़ में हल्की बारिश… मौसम हुआ सुहावना Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ में हल्की बारिश… मौसम हुआ सुहावना Chandigarh News Updates

हाईकोर्ट के आदेश पर CBI ने की वकील पर FIR:  चंडीगढ़ के अंकुश धनेरवाल पर रिश्वत मांगने का आरोप, सरपंच और बेटे पर FIR – Chandigarh News Chandigarh News Updates

हाईकोर्ट के आदेश पर CBI ने की वकील पर FIR: चंडीगढ़ के अंकुश धनेरवाल पर रिश्वत मांगने का आरोप, सरपंच और बेटे पर FIR – Chandigarh News Chandigarh News Updates